ETV Bharat / state

रामनगर में नाले में गिरा बैल, युवाओं की टीम ने किया रेस्क्यू - नाले में एक बैल गिर गया

रामनगर में एक बैल नाले में गिर गया था. भूखा-प्यासा बैल बाहर निकलने को छटपटा रहा था. आते-जाते लोग बैल की तरफ देखते और निकल जाते. ऐसे में युवाओं की एक टोली की नजर नाले में गिरे बैल पर पड़ी. फिर क्या था...युवा जोश ने रेस्क्यू शुरू कर दिया.

youth rescues bull
रामनगर समाचार
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 10:17 AM IST

रामनगर: रामनगर महाविद्यालय के बाहर दीवारों से लगते गहरे नाले में एक बैल गिर गया. राह से गुजर रहे कुछ युवाओं ने इंसानियत दिखाते हुए बेजुबान का दर्द समझ उसे कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया.

नाले में गिरे बैल को बचाया: बता दें कि रामनगर के कुछ युवाओं ने फिर एक बार मानवता का परिचय दिया है. एक बैल रामनगर महाविद्यालय के बाहर नाले में गिर गया था, जो नाले में ही फंस गया था. जिसको काफी लोगों द्वारा देखा भी गया पर किसी ने भी प्रयास नहीं किया कि इस बैल को बाहर निकाला जाए. फिर नगरपालिका को या हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों को सूचित किया जाय. रामनगर के बैराज की ओर टहलने जा रहे केवल बुधानी और उनके कुछ युवा मित्रों ने देखा कि नाले के पास लोगों की भीड़ लगी है. उन सभी लोगों ने महाविद्यालय के बाहर बने नाले में देखा तो मालूम हुआ कि एक बैल उसमें गिरा है.

drain in Ramnagar
युवाओं ने किया बैल का रेस्क्यू

बैल को बचाने वाले युवाओं की हो रही तारीफ: बैल सुबह से ही भूखा प्यासा था. इन युवाओं ने बैल को नाले से बाहर निकालने की सोची. आसपास के लोगों की मदद से रस्सी और अन्य कुछ सामान मंगवाए. लगभग 1 घंटे के रेस्क्यू के दौरान बैल को इन युवाओं द्वारा सकुशल बाहर निकाल लिया गया. बेजुबान बैल का रेस्क्यू करने वाले इन युवाओं की अब पूरे क्षेत्र में वाहवाही हो रही है.
ये भी पढ़ें: स्नान करते समय गंगा में बहा युवक, जल पुलिस के रेस्क्यू का VIDEO देखिए

वहीं बैल को रेस्क्यू करने वाले केवल बुधानी कहते हैं कि वे और उनके साथी जब वहां से गुजर रहे थे तो ये बैल की मुसीबत उनसे देखी नहीं गई. उन्होंने और उनके मित्रों ने आसपास के लोगों से मदद लेते हुए कड़ी मशक्कत के बाद बैल को सकुशल बाहर निकाल लिया. केवल बुधानी कहते हैं कि वो और उनके मित्र समाज से जुड़े कई अन्य कार्य भी लगातार करते रहते हैं.

रामनगर: रामनगर महाविद्यालय के बाहर दीवारों से लगते गहरे नाले में एक बैल गिर गया. राह से गुजर रहे कुछ युवाओं ने इंसानियत दिखाते हुए बेजुबान का दर्द समझ उसे कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया.

नाले में गिरे बैल को बचाया: बता दें कि रामनगर के कुछ युवाओं ने फिर एक बार मानवता का परिचय दिया है. एक बैल रामनगर महाविद्यालय के बाहर नाले में गिर गया था, जो नाले में ही फंस गया था. जिसको काफी लोगों द्वारा देखा भी गया पर किसी ने भी प्रयास नहीं किया कि इस बैल को बाहर निकाला जाए. फिर नगरपालिका को या हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों को सूचित किया जाय. रामनगर के बैराज की ओर टहलने जा रहे केवल बुधानी और उनके कुछ युवा मित्रों ने देखा कि नाले के पास लोगों की भीड़ लगी है. उन सभी लोगों ने महाविद्यालय के बाहर बने नाले में देखा तो मालूम हुआ कि एक बैल उसमें गिरा है.

drain in Ramnagar
युवाओं ने किया बैल का रेस्क्यू

बैल को बचाने वाले युवाओं की हो रही तारीफ: बैल सुबह से ही भूखा प्यासा था. इन युवाओं ने बैल को नाले से बाहर निकालने की सोची. आसपास के लोगों की मदद से रस्सी और अन्य कुछ सामान मंगवाए. लगभग 1 घंटे के रेस्क्यू के दौरान बैल को इन युवाओं द्वारा सकुशल बाहर निकाल लिया गया. बेजुबान बैल का रेस्क्यू करने वाले इन युवाओं की अब पूरे क्षेत्र में वाहवाही हो रही है.
ये भी पढ़ें: स्नान करते समय गंगा में बहा युवक, जल पुलिस के रेस्क्यू का VIDEO देखिए

वहीं बैल को रेस्क्यू करने वाले केवल बुधानी कहते हैं कि वे और उनके साथी जब वहां से गुजर रहे थे तो ये बैल की मुसीबत उनसे देखी नहीं गई. उन्होंने और उनके मित्रों ने आसपास के लोगों से मदद लेते हुए कड़ी मशक्कत के बाद बैल को सकुशल बाहर निकाल लिया. केवल बुधानी कहते हैं कि वो और उनके मित्र समाज से जुड़े कई अन्य कार्य भी लगातार करते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.