ETV Bharat / state

नैनीताल: डीएसए खेल मैदान में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना महोत्सव, अब तक 938 को मिला लाभ - DM Dheeraj Singh Garbyal

नैनीताल डीएसए खेल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई स्वनिधि योजना को लेकर स्वनिधि योजना महोत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों फड़, रेहड़ी व पटरी व्यवसायियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची विधायक सरिता आर्य और जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने शिरकत की.

nainital
नैनीताल
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 12:08 PM IST

नैनीताल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई स्वनिधि योजना के तहत नैनीताल डीएसए खेल मैदान में स्वनिधि योजना महोत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों फड़, रेहड़ी व पटरी व्यवसायियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची विधायक सरिता आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

इस दौरान डीएम धीरज सिंह गर्ब्याल (DM Dheeraj Singh Garbyal) ने फड़ व्यवसायियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की बारीकियों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान फड़, रेहड़ी व्यवसायियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री द्वारा योजना की शुरुआत की गई है, जिसमें फड़ व्यवसायियों को बिना किसी गारंटी के 10 हजार रुपए का लोन दिया जा रहा है, ताकि फड़ व्यवसाई अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें.

डीएसए खेल मैदान में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना महोत्सव

जिलाधिकारी ने बताया कि नैनीताल में 1,138 लोगों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था, जिसमे से अबतक 938 को लोन दे दिया गया है. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी और विधायक ने मंजू बोरा, विजय कुमार, अनुजम्म समेत 15 से अधिक फड़, रेहड़ी व्यवसायियों को प्रमाण पत्र वितरित किए. इस दौरान नगर पालिका द्वारा हस्तकला, हस्तशिल्प समेत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ साथ नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों ने जमकर खरीदारी की.

नगर पालिका फड़ व्यवसायियों के लाइसेंस बढ़ाएगी: कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि नगर पालिका की ओर से शहर के पंत पार्क समेत आसपास के क्षेत्र में फड़ लगा रहे लोगों को राहत देते हुए नए लाइसेंस जारी किए जाएंगे. इसमें स्थानीय लोगों को वरीयता दी जाएगी. जिसको लेकर पालिका द्वारा सूची तैयार की जा रही है. जल्द ही नए लाइसेंस आवंटित कर दिए जाएंगे.
पढ़ें- महेंद्र भट्ट बने उत्तराखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, मदन कौशिक हटाए गए

सभासदों में दिखी नाराजगी: कार्यक्रम में आमंत्रण ना मिलने से नाराज पालिका के सभासद और भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिली. भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दयाकिशन पोखरिया ने कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ लोगों को ना बुलाने पर नाराजगी जताई और कार्यक्रम को पूरी तरह से फेल बताया.

वहीं, नगर पालिका के सभासदों के द्वारा भी कार्यक्रम में ना बुलाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की गई. आवागढ़ सभासद राजू टाक का कहना है कि पालिका द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया लेकिन किसी भी सभासद को सम्मान पूर्वक नहीं बुलाया गया. कार्यक्रम में ना बुलाने से नाराज सभासद कार्यक्रम सभा स्थल के बाहर विरोध करते नजर आए.

नैनीताल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई स्वनिधि योजना के तहत नैनीताल डीएसए खेल मैदान में स्वनिधि योजना महोत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों फड़, रेहड़ी व पटरी व्यवसायियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची विधायक सरिता आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

इस दौरान डीएम धीरज सिंह गर्ब्याल (DM Dheeraj Singh Garbyal) ने फड़ व्यवसायियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की बारीकियों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान फड़, रेहड़ी व्यवसायियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री द्वारा योजना की शुरुआत की गई है, जिसमें फड़ व्यवसायियों को बिना किसी गारंटी के 10 हजार रुपए का लोन दिया जा रहा है, ताकि फड़ व्यवसाई अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें.

डीएसए खेल मैदान में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना महोत्सव

जिलाधिकारी ने बताया कि नैनीताल में 1,138 लोगों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था, जिसमे से अबतक 938 को लोन दे दिया गया है. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी और विधायक ने मंजू बोरा, विजय कुमार, अनुजम्म समेत 15 से अधिक फड़, रेहड़ी व्यवसायियों को प्रमाण पत्र वितरित किए. इस दौरान नगर पालिका द्वारा हस्तकला, हस्तशिल्प समेत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ साथ नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों ने जमकर खरीदारी की.

नगर पालिका फड़ व्यवसायियों के लाइसेंस बढ़ाएगी: कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि नगर पालिका की ओर से शहर के पंत पार्क समेत आसपास के क्षेत्र में फड़ लगा रहे लोगों को राहत देते हुए नए लाइसेंस जारी किए जाएंगे. इसमें स्थानीय लोगों को वरीयता दी जाएगी. जिसको लेकर पालिका द्वारा सूची तैयार की जा रही है. जल्द ही नए लाइसेंस आवंटित कर दिए जाएंगे.
पढ़ें- महेंद्र भट्ट बने उत्तराखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, मदन कौशिक हटाए गए

सभासदों में दिखी नाराजगी: कार्यक्रम में आमंत्रण ना मिलने से नाराज पालिका के सभासद और भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिली. भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दयाकिशन पोखरिया ने कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ लोगों को ना बुलाने पर नाराजगी जताई और कार्यक्रम को पूरी तरह से फेल बताया.

वहीं, नगर पालिका के सभासदों के द्वारा भी कार्यक्रम में ना बुलाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की गई. आवागढ़ सभासद राजू टाक का कहना है कि पालिका द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया लेकिन किसी भी सभासद को सम्मान पूर्वक नहीं बुलाया गया. कार्यक्रम में ना बुलाने से नाराज सभासद कार्यक्रम सभा स्थल के बाहर विरोध करते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.