हल्द्वानी/काशीपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में भले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा हो, लेकिन स्व. इंदिरा हृदयेश के बेटे व कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. सुमित हृदयेश ने करीब 8 हजार मतों से जीत दर्ज की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीत के बाद सुमित हृदयेश का हल्द्वानी स्वराज आश्रम में भव्य स्वागत किया.
इस मौके पर सुमित हृदयेश ने जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वह हल्द्वानी की सेवा अपने परिवार की तरह करेंगे. नवनिर्वाचित विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि सभी के आशीर्वाद से उन्होंने जीत हासिल की है. सुमित हृदयेश ने उत्तराखंड में कांग्रेस को मिली करारी हार को लेकर कहा कि हार के लिए पार्टी के किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. कांग्रेस की समीक्षा बैठक के बाद ही कांग्रेस की हार के कारण का पता चलेगा.
पढ़ें:हार के बावजूद कांग्रेस ने दो जिलों में किया कमबैक, हरिद्वार-यूएस नगर से BJP को लगा झटका
उधम सिंह नगर के जसपुर विधानसभा सीट से एक बार फिर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने जीत दर्ज की. विधायक आदेश चौहान ने शहरवासियों के साथ फूलों की होली खेलकर अपनी जीत की खुशी मनाई. इस मौके पर भारी संख्या में लोग उनकी खुशी में शामिल हुए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का काफिला विधायक कार्यालय से फूलों की होली खेलते हुए मेन बाजार से होते हुए सुभाष चौक पहुंचा. इस दौरान आदेश चौहान ने बताया कि प्रतिवर्ष शहर में होली खेली जाती है और इस साल होली से पहले विजयश्री मिली है, इसके लिए उन्होंने जनता का धन्यवाद किया.