हल्द्वानी: 12 नवंबर को पीसीएस की मुख्य परीक्षा (PCS main exam on 12th November) को स्थगित करने की मांग की जा रही है. हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश (Congress MLA Sumit Hridesh) ने कहा पीसीएस की मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए सिर्फ 20 दिन का समय दिया जा रहा है, जो अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त नहीं है. महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण पर राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट जाने और अध्यादेश लाने की बात कही है. 19 अक्टूबर को नैनीताल हाईकोर्ट ने महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण पर निर्णय देते हुए करीब 4000 से अधिक नए अभ्यर्थियों को पीसीएस की मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया. पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर को समाप्त हो गई है.
पीसीएस की मुख्य परीक्षा 12 नवंबर को प्रस्तावित है. लिहाजा अभ्यर्थियों को केवल तैयारी के लिए 15 से 20 दिन का ही समय मिल पा रहा है, जो उनके लिए पर्याप्त नहीं है. कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार से मांग की है कि अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने परीक्षा को स्थगित कर देना चाहिए. जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके.
पढ़ें- केदारनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चर वालों ने की बंपर कमाई, हेली कंपनियों को भी पीछे छोड़ा
बता दें महिला आरक्षण का पेंच होने के चलते अभ्यर्थियों ने प्रस्तावित परीक्षा को सुप्रीम कोर्ट और सरकार के आदेशों तक स्थगित करवाने की मांग की है. इसे लेकर अभ्यर्थियों ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश को ज्ञापन भी सौंपा था. जिसके बाद आज सुमित हृदयेश ने भी सरकार से परीक्षा स्थगित करवाने की मांग की है.