हल्द्वानी: कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश का चुनावी प्रचार लगातार तेजी पकड़ता जा रहा है. सुमित्र हृदयेश ने आज हल्द्वानी के दमुआढ़ूंगा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने की अपील की. सुमित हृदयेश ने लोगों से स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के अधूरे सपनों को पूरा करने का वादा भी किया.
सुमित हृदयेश ने कहा पब्लिक ही उनकी स्टार प्रचारक है. यहां की जनता उनके साथ हमेशा खड़ी है. उन्होंने कहा जहां-जहां भी वह जन संपर्क करने गए हैं, उन इलाकों में जनता का बड़ा समर्थन उन्हें मिल रहा है.
पढ़ें- श्रीनगर में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए वोट मांगेंगे हरक सिंह रावत
हल्द्वानी में कांग्रेस के प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने कहा जनता से मिल रहा समर्थन ही उनकी असल कामयाबी है. उन्होंने कहा मेहनत करना उनका काम है और यदि जनता ने उनको अपना पूरा सहयोग और समर्थन दिया तो वह जनता की कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के अधूरे कामों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है.