हल्द्वानी: अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case) को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. देवभूमि में इस तरह की घटना से लोगों में खासा रोष है और आरोपियों को फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में हल्द्वानी में डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं (Haldwani students Protest) ने आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रही.
गौर हो कि अंकिता भंडारी हत्या (Ankita Murder Case) मामले में लोगों का विरोध लगातार बढ़ रहा है. हर तरफ आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है. वहीं हल्द्वानी में एमबीपीजी कॉलेज (Haldwani MBPG College) के छात्र-छात्राओं ने आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रही. गुस्साए छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, उन्होंने जो जघन्य अपराध किया है, उसकी सख्त सजा होनी चाहिए. इस तरह की घटना ने देवभूमि को शर्मसार किया है.
छात्र छात्राओं ने कॉलेज से लेकर डीएम कैंप तक रैली निकाली और हाथों में तख्तियां लेकर अंकिता को न्याय दिलाने की मांग की. छात्र-छात्राओं की रैली और प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे. प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं ने कहा कि अंकिता हत्याकांड के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. ताकि आगे भविष्य में कोई ऐसा कदम उठाने की सोच भी ना सके. प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया कि जांच में सबूतों के साथ छेड़छाड़ हुई है. ऐसा लग रहा है कि सरकार आरोपियों को बचा सकती है, लिहाजा सरकार से भी उन्होंने मामले को सख्ती से निपटने की मांग की.
पढ़ें-अंकिता हत्याकांड से जुड़ा वनंत्रा रिजॉर्ट यूट्यूबर के लिए बना हॉटस्पॉट, वीडियो बनाने की होड़
जानिए क्या है अंकिता मर्डर केस: बता दें कि पौड़ी जिले के नांदलस्यू पट्टी के डोभ श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी (19) ऋषिकेश के बैराज चीला मार्ग पर गंगापुर भोगपुर में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. ये रिजॉर्ट बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित का था. अंकिता इस रिजॉर्ट में 28 अगस्त से नौकरी कर रही थी, लेकिन बीती 18 सितंबर को अंकिता रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. वहीं, 22 सितंबर तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया.
जब पुलिस ने जांच की तो रिजॉर्ट (Vanantra Resort Rishikesh) के संचालक और उसके मैनेजरों की भूमिका सामने आई. रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से निकली थी. लेकिन जब वो वापस लौटे तो उनके साथ अंकिता (Receptionist Ankita Bhandari) नहीं थी. इस आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की, तब जाकर तीनों ने राज उगला. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.