ETV Bharat / state

मसूरी एमपीजी कॉलेज में ढोल नगाड़ों के साथ प्रत्याशियों ने कराया नामांकन, हल्द्वानी में भी सरगर्मी - हल्द्वानी ताजा खबर

उत्तराखंड के विभिन्न डिग्री कॉलेजों में 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव होंगे. लिहाजा, नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. मसूरी एमपीजी कॉलेज में जहां नॉमिनेशन में प्रत्याशियों ने दमखम दिखाया तो हल्द्वानी का एमबीपीजी कॉलेज भी चुनाव के रंग में रंगा नजर आ रहा है. आज यहां नामांकन पत्रों की बिक्री होगी.

Student Union Election Nomination
मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव का नामांकन
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 1:11 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 2:26 PM IST

मसूरी एमपीजी कॉलेज में नामांकन.

मसूरीः उत्तराखंड के विभिन्न कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसी कड़ी में एमपीजी यानी म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मसूरी (MPG College Mussoorie) में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन किया गया. इस दौरान सभी प्रत्याशियों ने ढोल नगाड़ों के साथ अपना नामांकन करवाया. उधर, हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में आज नामांकन होने हैं. चुनाव के मद्देनजर कॉलेज में एक बटालियन पीएसी तैनात की गयी है.

मसूरी एमपीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर मुख्य मुकाबला एनएसयूआई, एबीवीपी और जौनपुर ग्रुप के बीच है. इस बार जौनपुर ग्रुप ने पहली बार कॉलेज चुनाव में पूरे पैनल पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं तो मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. मसूरी छात्र संघ की ओर से महासचिव पद पर प्रत्याशी उतारा गया है. छात्रसंघ चुनाव को लेकर जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) अपनी जीत का दम भर रही है तो वहीं एनएसयूआई (NSUI) भी अपने 3 साल के कार्यकाल में कॉलेज के विकास को लेकर छात्रों के बीच जा रही है.

मसूरी एमपीजी कॉलेज के प्राचार्य सुनील पंवार और चुनाव अधिकारी पीएस चौहान ने बताया कि लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार चुनाव को कराया जा रहा है. नामांकन पत्र जमा किए गए हैं, जिसकी जांच की जाएगी. प्रत्याशियों की ओर से नाम वापस लेने के बाद फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी. आगामी 24 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1ः30 बजे मतदान होगा. उसके बाद मतगणना होगी और देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं, मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह ने छात्र नेताओं से आग्रह किया है कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग करें.
ये भी पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव के रंग में रंगा एमबी पीजी डिग्री कॉलेज, तैयारियों में जुटे छात्र

हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर पीएसी तैनातः कुमाऊं के सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाले हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में 24 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर कॉलेज प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना जारी होते ही कॉलेज की सुरक्षा के मद्देनजर एक बटालियन पीएसी को कॉलेज में तैनात किया गया है. इसके अलावा बैनर पोस्टर हटाने का काम चल रहा है. साथ ही कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज में बाहरी छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी (MBPG College Haldwani) के प्राचार्य नरेंद्र सिंह बनकोटी ने बताया कि चुनाव कमेटी ने छात्रों से आचार संहिता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव में सहयोग की अपील की है. प्रत्याशी और उनके समर्थक से प्रचार सामग्री को परिसर से हटाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार यानी आज नामांकन पत्रों की बिक्री होगी. 21 दिसंबर को विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया होगी.

22 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी होगी. जबकि, 23 दिसंबर को प्रत्याशियों की आम सभा होगी. वहीं, 24 दिसंबर को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक परिसर के विभिन्न कक्षों में बनाए जाने वाले मतदान केंद्र में मतदान (Student union election in Haldwani) कराया जाएगा. शाम तीन बजे से मतगणना शुरू की जाएगी. जिसके बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

वहीं, नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट (Nainital SSP Pankaj Bhatt) का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अपनी निगाहें बनाई हुई हैं. कॉलेज और उसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही छात्र नेताओं के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए जाने की अपील की गई है. किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मसूरी एमपीजी कॉलेज में नामांकन.

मसूरीः उत्तराखंड के विभिन्न कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसी कड़ी में एमपीजी यानी म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मसूरी (MPG College Mussoorie) में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन किया गया. इस दौरान सभी प्रत्याशियों ने ढोल नगाड़ों के साथ अपना नामांकन करवाया. उधर, हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में आज नामांकन होने हैं. चुनाव के मद्देनजर कॉलेज में एक बटालियन पीएसी तैनात की गयी है.

मसूरी एमपीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर मुख्य मुकाबला एनएसयूआई, एबीवीपी और जौनपुर ग्रुप के बीच है. इस बार जौनपुर ग्रुप ने पहली बार कॉलेज चुनाव में पूरे पैनल पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं तो मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. मसूरी छात्र संघ की ओर से महासचिव पद पर प्रत्याशी उतारा गया है. छात्रसंघ चुनाव को लेकर जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) अपनी जीत का दम भर रही है तो वहीं एनएसयूआई (NSUI) भी अपने 3 साल के कार्यकाल में कॉलेज के विकास को लेकर छात्रों के बीच जा रही है.

मसूरी एमपीजी कॉलेज के प्राचार्य सुनील पंवार और चुनाव अधिकारी पीएस चौहान ने बताया कि लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार चुनाव को कराया जा रहा है. नामांकन पत्र जमा किए गए हैं, जिसकी जांच की जाएगी. प्रत्याशियों की ओर से नाम वापस लेने के बाद फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी. आगामी 24 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1ः30 बजे मतदान होगा. उसके बाद मतगणना होगी और देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं, मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह ने छात्र नेताओं से आग्रह किया है कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग करें.
ये भी पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव के रंग में रंगा एमबी पीजी डिग्री कॉलेज, तैयारियों में जुटे छात्र

हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर पीएसी तैनातः कुमाऊं के सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाले हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में 24 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर कॉलेज प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना जारी होते ही कॉलेज की सुरक्षा के मद्देनजर एक बटालियन पीएसी को कॉलेज में तैनात किया गया है. इसके अलावा बैनर पोस्टर हटाने का काम चल रहा है. साथ ही कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज में बाहरी छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी (MBPG College Haldwani) के प्राचार्य नरेंद्र सिंह बनकोटी ने बताया कि चुनाव कमेटी ने छात्रों से आचार संहिता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव में सहयोग की अपील की है. प्रत्याशी और उनके समर्थक से प्रचार सामग्री को परिसर से हटाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार यानी आज नामांकन पत्रों की बिक्री होगी. 21 दिसंबर को विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया होगी.

22 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी होगी. जबकि, 23 दिसंबर को प्रत्याशियों की आम सभा होगी. वहीं, 24 दिसंबर को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक परिसर के विभिन्न कक्षों में बनाए जाने वाले मतदान केंद्र में मतदान (Student union election in Haldwani) कराया जाएगा. शाम तीन बजे से मतगणना शुरू की जाएगी. जिसके बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

वहीं, नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट (Nainital SSP Pankaj Bhatt) का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अपनी निगाहें बनाई हुई हैं. कॉलेज और उसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही छात्र नेताओं के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए जाने की अपील की गई है. किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Last Updated : Dec 20, 2022, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.