हल्द्वानी: कोरोना महामारी से लड़ने और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस दिन-रात काम कर रही है. ऐसे में एसएसपी सुनील कुमार मीणा द्वारा पुलिसकर्मियों का मनोबल को बढ़ाने के लिए सप्ताह में एक दिन का अवकाश देने का आदेश जारी किया गया है.
अवकाश देने का मकसद ये है कि पुलिसकर्मी शारीरिक और मानसिक रूप से आराम कर सकें. साथ ही छुट्टी के दौरान पुलिसकर्मियों की जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही उनको सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस के जवान लगातार दिन-रात काम कर रहे हैं. इस महामारी से लड़ने के लिए पुलिस के जवान फ्रंट लाइन पर खड़े हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों को सप्ताह में रोस्टर के आधार पर एक दिन का अवकाश दिया जाएगा. इससे पुलिसकर्मी आराम कर अपने को मानसिक रूप से स्वस्थ्य रख सकें. उन्होंने कहा कि इस बाबत सभी थानों को सूचित भी किया जा चुका है. थाना क्षेत्र अपने रोस्टर के आधार पर ड्यूटी में तैनात जवानों को एक दिन का अवकाश देगा.
पढ़ें- उत्तराखंडः RED ZONE जिलों में कल से रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट, जानें क्या और कैसी होती है ये जांच
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि छुट्टी के दौरान पुलिसकर्मियों को कोई दिक्कत नहीं होगी. साथ ही इस दौरान उनकी जरूरतों और सुविधाओं का खासा ख्याल रखा जाएगा.