हल्द्वानी: कांग्रेस नेता पर उसकी बहू ने पोती के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था, साथ ही पॉक्सो एक्ट में मुकदमा भी दर्ज कराया था. मामले में 25 मई को आरोपी कांग्रेस नेता ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में अब नया खुलासा हुआ है. अब मृतक के बेटे ने अपनी पत्नी, ससुर और पड़ोस की एक महिला पर पिता को आत्महत्या के लिए उकसाने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. ये भी बताया है कि उसकी पत्नी के आरोप से उसके पिता आहत थे और उसकी पत्नी ने समझौते के दौरान उनसे 40 लाख रुपये की डिमांड भी रखी थी. गौर हो कि मृतक कांग्रेस नेता रोडवेड यूनियन लीडर भी थे. वो कई बड़े कांग्रेस नेताओं के करीबी बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही वो 2004-05 में राज्य की एनडी तिवारी सरकार में दर्जाधारी मंत्री भी रहे हैं.
ससुर पर लगाया था पोती से छेड़छाड़ का आरोप: बीती 24 मई को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसका ससुर अपनी नाबालिग पोती पर गंदी नजर रखता है. साथ ही आरोपी अपनी पोती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करता है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी दादा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी.
मुकदमा दर्ज होने से हुआ मानसिक तनाव: पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज होने से आरोपी बुजुर्ग काफी मानसिक तनाव में चल रहे थे. 25 मई को आरोपी ससुर और बहू के बीच काफी देर तक समझौता होता रहा, इसी बीच आरोप है कि बहू ने ससुर से 40 लाख रुपए की मांग की, जिससे तनाव में आकर ससुर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं, इस मामले में अब मृतक के बेटे ने अपनी पत्नी, ससुर और पड़ोसी की एक महिला के खिलाफ पिता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए बनभूलपुरा मुकदमा दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री ने गोली मारकर की खुदकुशी, बहू ने लगाया था पोती से छेड़छाड़ का आरोप
मृतक के बेटे ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप: मृतक के बेटे ने कहा है कि, पड़ोस की महिला ने भी रास्ता रोकने और गाली गलौज करने को लेकर उसके पिता पर मुकदमा दर्ज कराया था. दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज होने से उसके पिता काफी आहत थे. बेटे ने कहा कि, साजिश के तहत उसके पिता को झूठे मुकदमे में फंसाने का काम किया गया था और पुलिस ने भी बिना जांच के उनके पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. बिना मुकदमा दर्ज किए अगर पुलिस मामले की जांच करती तो उसके पिता की जान बच जाती. साजिश के तहत उसके पिता को पॉक्सो एक्ट के तहत फंसाने की कोशिश की गई, जिसे आहत होकर उसके पिता ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
वहीं, एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि मृतक के बहू की शिकायत के बाद बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. जांच में पता चला कि ससुर और बहू के बीच अकसर लड़ाई झगड़ा हुआ करता था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, मृतक के बेटे ने भी अपनी पत्नी, ससुर और एक महिला पर पिता को आत्महत्या के उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है, उस मामले की भी जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.