रामनगर: क्षेत्र कानिया गांव में एक युवक को सांप ने डस लिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रधानपति ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को सांप के जानकार चंद्रसेन कश्यप के पास पहुंचाया. चंद्रसेन ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद युवक की जान बचाई.
गौर हो कि कानिया गांव के महावीर सिंह रावत के 18 साल के लड़के को सांप ने डस लिया था. चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि उन्होंने युवक को 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बचा लिया गया है और वो अब खतरे से बाहर है. चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि 2 दिन पहले भी रामनगर कोतवाली में तैनात गगन भंडारी को भी सांप ने डस लिया था. जिसके बाद उन्होंने गगन की जान बचाई थी.
पढ़ें- चारधाम यात्रा को लेकर जल्द होगा फैसला, जुलाई से शुरू हो सकती है यात्रा
बता दें, चंद्रसेन कश्यप सांपों के जानकार हैं और अब तक चंद्रसेन कश्यप सैकड़ों लोगों की जान बचा चुके हैं.