ETV Bharat / state

पैसों के लालच में राजमिस्त्री बना तस्कर, 10 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 3:02 PM IST

हल्द्वानी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार (Smack smuggler arrested in Haldwani) किया है. तस्कर से 10 लाख की स्मैक बरामद (Smack worth 10 lakhs recovered in Haldwani) की गई है. तस्कर यूपी से स्मैक लाकर हल्द्वानी में बेचने का काम करता था.

Etv Bharat
पैसों के लालच में राज मिस्त्री बना तस्कर

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है. हल्द्वानी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार (Smack smuggler arrested in Haldwani) किया है. जिसके कब्जे से 103 ग्राम स्मैक बरामद (Smack worth 10 lakhs recovered in Haldwani) किया गया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब ₹1000000 बताई जा रही है.

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया त्योहारी सीजन के मद्देनजर शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सूचना के आधार पर पुलिस एवं एसओजी संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मो मिक्की वारसी को सतवाल पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिसकी तलाशी में उसके पास से 103 ग्राम अवैध स्मैक एवं एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है.

पढ़ें- प्रेमिका से मिलने गुरुग्राम गया था काठगोदाम का युवक, महिला के पति ने हत्या कर जमीन में गाड़ा

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो राजमिस्त्री का काम करता है. अधिक पैसों के लालच में उसने स्मैक तस्करी का काम शुरू किया. वह बहेड़ी बरेली के तस्करों से सस्ते दाम में स्मैक खरीदकर स्वयं के इलेक्ट्रॉनिक तराजू से पुड़िया बनाकर ग्राम के हिसाब से स्मैक बेचता है. पूछताछ में आरोपी ने बताया स्मैक को उत्तर प्रदेश से लाकर हल्द्वानी में बेचने का काम करता था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

पढ़ें- हल्द्वानी में अब नहीं बच पायेंगे अपराधी, शहर में लगाए जा रहे 200 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे

पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद की है. जिससे वह स्मैक की सप्लाई कर रहा था. आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामले में दो बार जेल जा चुका है. एसएसपी ने बताया पूछताछ में आरोपी ने तीन अन्य नामों का खुलासा किया है. उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है. हल्द्वानी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार (Smack smuggler arrested in Haldwani) किया है. जिसके कब्जे से 103 ग्राम स्मैक बरामद (Smack worth 10 lakhs recovered in Haldwani) किया गया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब ₹1000000 बताई जा रही है.

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया त्योहारी सीजन के मद्देनजर शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सूचना के आधार पर पुलिस एवं एसओजी संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मो मिक्की वारसी को सतवाल पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिसकी तलाशी में उसके पास से 103 ग्राम अवैध स्मैक एवं एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है.

पढ़ें- प्रेमिका से मिलने गुरुग्राम गया था काठगोदाम का युवक, महिला के पति ने हत्या कर जमीन में गाड़ा

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो राजमिस्त्री का काम करता है. अधिक पैसों के लालच में उसने स्मैक तस्करी का काम शुरू किया. वह बहेड़ी बरेली के तस्करों से सस्ते दाम में स्मैक खरीदकर स्वयं के इलेक्ट्रॉनिक तराजू से पुड़िया बनाकर ग्राम के हिसाब से स्मैक बेचता है. पूछताछ में आरोपी ने बताया स्मैक को उत्तर प्रदेश से लाकर हल्द्वानी में बेचने का काम करता था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

पढ़ें- हल्द्वानी में अब नहीं बच पायेंगे अपराधी, शहर में लगाए जा रहे 200 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे

पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद की है. जिससे वह स्मैक की सप्लाई कर रहा था. आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामले में दो बार जेल जा चुका है. एसएसपी ने बताया पूछताछ में आरोपी ने तीन अन्य नामों का खुलासा किया है. उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.