ETV Bharat / state

नौकरी नहीं अब स्वरोजगार ढूंढ रहे युवा, आंकड़े हैं गवाह - youth self employment haldwani

जिला उद्योग केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकार की लघु और कुटीर उद्योग के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेते हुए युवाओं ने स्वरोजगार की ओर रुख किया है.

employment
रोजगार
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 8:42 PM IST

हल्द्वानी: सरकारी नौकरियों के बजाय युवा लघु एवं कुटीर उद्योग में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं. जिला उद्योग केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, 90 फीसदी से ज्यादा युवा स्वरोजगार की ओर रुख कर रहे हैं. वर्तमान में त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में सरकारी नौकरियों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. हालांकि पिछले तीन सालों में नैनीताल जिले में करीब 38 युवाओं ने स्वरोजगार का रास्ता अपनाया है.

लघु उद्योग बना रोजगार का सहारा.

जिला उद्योग केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकार की लघु और कुटीर उद्योग के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेते हुए यहां के युवाओं ने स्वरोजगार की ओर रुख किया है. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार के अनुसार स्वरोजगार के लिए न सिर्फ 15 सौ युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया. बल्कि स्वरोजगार के लिए सरकार द्वारा दिए गए टारगेट को भी पूरा किया गया है. इस योजना के तहत 90 फीसदी से अधिक स्वरोजगार शुरू करने वाले युवा वर्ग से है.

ये भी पढ़ें: एक जून को खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट

प्रदेश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के चलते अब युवा धीरे-धीरे स्वरोजगार को अपना रहे हैं. जिला उद्योग केंद्र पहाड़ के युवाओं को सबसे ज्यादा स्वरोजगार से जोड़ रहा है. जिससे कि यहां के युवा स्वरोजगार से जुड़ सके और पलायन भी रुक सके.

हल्द्वानी: सरकारी नौकरियों के बजाय युवा लघु एवं कुटीर उद्योग में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं. जिला उद्योग केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, 90 फीसदी से ज्यादा युवा स्वरोजगार की ओर रुख कर रहे हैं. वर्तमान में त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में सरकारी नौकरियों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. हालांकि पिछले तीन सालों में नैनीताल जिले में करीब 38 युवाओं ने स्वरोजगार का रास्ता अपनाया है.

लघु उद्योग बना रोजगार का सहारा.

जिला उद्योग केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकार की लघु और कुटीर उद्योग के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेते हुए यहां के युवाओं ने स्वरोजगार की ओर रुख किया है. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार के अनुसार स्वरोजगार के लिए न सिर्फ 15 सौ युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया. बल्कि स्वरोजगार के लिए सरकार द्वारा दिए गए टारगेट को भी पूरा किया गया है. इस योजना के तहत 90 फीसदी से अधिक स्वरोजगार शुरू करने वाले युवा वर्ग से है.

ये भी पढ़ें: एक जून को खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट

प्रदेश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के चलते अब युवा धीरे-धीरे स्वरोजगार को अपना रहे हैं. जिला उद्योग केंद्र पहाड़ के युवाओं को सबसे ज्यादा स्वरोजगार से जोड़ रहा है. जिससे कि यहां के युवा स्वरोजगार से जुड़ सके और पलायन भी रुक सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.