हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी स्थित हल्दूचौड़ पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया था. तस्करों के पास से एक बाइक भी बरामद हुई थी. इस बाइक की कीमत 14 लाख रुपए बताई जा रही है. पकड़े गए लोग इस बाइक का इस्तेमाल स्मैक की तस्करी के लिए करते थे.
बीते दिनों 2 स्मैक तस्कर स्मैक को बाइक से बहेड़ी से हल्द्वानी ले जा रहे थे. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया था. 14 लाख की बाइक से स्मैक तस्करी का वाकया चर्चा का विषय बना हुआ है. ये बात सुनकर हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि बाइक हल्द्वानी के किसी शख्स की है, जिसका पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: धार्मिक स्थल के निर्माण का विरोध, बिना नक्शा पास कराए बनाने का आरोप
उधर ये बाइक हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में खड़े-खड़े कबाड़ हो रही है. पुलिस के मुताबिक ये बाइक किसी रईसजादे की है. अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए नशे की तस्करी करवाई जाती थी. बाइक को छुड़ाने के लाख प्रयत्न किए जा रहे हैं, लेकिन मामला न्यायालय में होने की वजह से पुलिस बाइक नहीं दे रही है. पुलिस का कहना है कि जबतक पकड़े गए दोनों आरोपियों का मामला न्यायालय में चलता रहेगा, तब तक बाइक इसी तरह खुले में खड़ी रहेगी.