नैनीताल: आज नैनीताल जिले के बेतालघाट में क्वारंटाइन सेंटर में एक छह साल की मासूम की मौत हो गई है. उत्तराखंड के इस खस्ता हाल क्वारंटाइन सेंटर में छह साल की बच्ची को सांप ने काट लिया जिसके चलते मासूम की मौत हो गई.
नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र बेतालघात के तल्ली सेठी गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में छह साल की बच्ची की सांप के काटने से मौत हो गई. घटना के बाद बच्ची के परिजन आनन-फानन में बेतालघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: पौड़ी: क्वारंटाइन में मृत व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव, मौत का कारण साफ नहीं
बता दें कि बीते दिनों ही गांव के ही निवासी महेंद्र सिंह का परिवार दिल्ली से वापस लौट था. जिस वजह से परिवार को गांव के एक स्कूल में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था, जिसके बाद यह घटना हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा खंडहर हो चुके सरकारी विद्यालयों को प्रवासियों के क्वारंटाइन के लिए बनाया गया है. जहां जंगली घास जमी हुई है और जंगली जानवरों का भी डर बना हुआ है. जिस वजह से प्रवासियों को खतरा सता रहा है.
गौर हो कि प्रदेश भर में अबतक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 349 हो गई है. वहीं इस बीमारी से स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या 58 है.