हल्द्वानी: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हल्द्वानी उप कारागार में बंद भाइयों को बहनों ने राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना के साथ जल्द रिहाई की कामना की. इस मौके पर बहने अपने भाइयों के लिए राखी के साथ-साथ उनके मनपसंद पकवान और मिठाई भी लेकर आईं थीं. वहीं, जेल में राखी बांधने के दौरान भाइयों को देखकर कई बहनें फूट-फूट कर रोईं.
बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी बांधते हुए कहा कि यह दिन भगवान किसी भी बहन को नहीं दिखाएं, क्योंकि जाने अनजाने में जो गलतियां हुई हैं. उसकी सजा उनके भाई भुगत रहे हैं. इस मौके पर हल्द्वानी कारागार के अधीक्षक सतीश सुखीजा में बताया कि बहनों को भाई से मुलाकात के लिए जेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित व्यवस्था की गई है. राखी बांधने के लिए प्रशासन द्वारा 6 काउंटर तैयार किए गए हैं. दोपहर तक करीब 500 से अधिक बहने भाइयों को राखी बांध चुकी हैं.
पढ़ें- देहरादून: सीएम आवास पहुंचकर महिलाओं और बच्चियों ने CM पुष्कर धामी को बांधी राखी
भारी संख्या में बहनों के जेल पहुंचने पर जेल प्रशासन को भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करनी पड़ी. कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए जेल प्रशासन भाइयों से बहनों को मुलाकात करवाई. खिड़की के माध्यम से बहने अपने भाइयों के कलाई में चंदन तिलक लगाकर राखी बांध उनको मिठाई खिलाई. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों से पहुंची बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध रही हैं.