ETV Bharat / state

वेब सीरीज 'काफल' में दिखेगी उत्तराखंड की खूबसूरती की झलक, हेमंत-इश्तियाक और मुक्ति की तिकड़ी मचाएगी धमाल - आरुषि निशंक और हेमंत पांडे

Web series kaafal नैनीताल शहर में वेब सीरीज 'काफल' की शूटिंग जारी है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हरिद्वार लोकसभा से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि पोखरियाल निशंक सीरीज को प्रोड्यूस कर रही हैं. इसके साथ ही वह एक और फिल्म जल्द प्रोड्यूस करने जा रही हैं.

Aarushi Nishank and Hemant Pandey
आरुषि निशंक और हेमंत पांडे
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 19, 2023, 3:54 PM IST

वेब सीरीज 'काफल' में दिखेगी उत्तराखंड की खूबसूरती की झलक.

नैनीतालः उत्तराखंड की साफ आबोहवा, मेहनतकश और ईमानदार लोग और यहां की संस्कृति की झलक से अब पूरा देश वेब सीरीज 'काफल' के जरिए रुबरु होगा. वेब सीरिज काफल के जरिये उत्तराखंड के मुश्कित हालातों की कहानी भी देश देखेगा. नैनीताल शहर में करीब दो माह तक प्रस्तावित काफल सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसके लिए बॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडे, इश्तियाक खान समेत कई नामी कलाकार नैनीताल पहुंच चुके हैं. फिल्म को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि पोखरियाल प्रोड्यूस कर रही है. उनका कहना है कि काफल के जरिये देशवासियों को उत्तराखंड को करीब से जानने का मौका मिलेगा.

होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरुषि ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर उत्तराखंड की सुंदरता की झलक यहां के लोगों के रहन-सहन और संस्कृति में भी नजर आती है. जिसको शामिल करते हुए हिमश्री के बैनर तले काफल वेब सीरीज फिल्माई जा रही है. डिज्नी हॉटस्टार में प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म को नैनीताल शहर और रानीखेत में शूट किया जाएगा. यह पहला मौका है जब इतने बड़े बैनर के तले पहाड़ों पर करीब दो माह की अवधि तक कोई बड़ी फिल्म शूट होगी. बताया कि फिल्म में पहाड़ की संस्कृति, सुंदरता, लोगों का सीधापन समेत तमाम उत्तराखंडी पहलुओं से दर्शक रुबरु हो पाएंगे. इसमें देवेंदु, हेमंत पांडे, इश्तियाक खान, मुक्ति मोहन समेत अन्य बड़े कलाकार अभिनय कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री निशंक की बेटी जल्द आएगी बड़े पर्दों में नजर, इस फिल्म में कर रही डेब्यू

'तारिणी' फिल्म को करेंगी प्रोड्यूस: आरुषि ने बताया कि काफल सीरीज में पहाड़ी और बालीवुड संगीत को मिक्सकर फिल्म को संगीत दिया गया है. काफल सीरीज की रिलीज डेट अप्रैल-मई 2024 रखी गई है. आरुषि ने बताया कि वह एक नाव से समुंद्र की यात्रा करने वाली 6 नेवी महिला अफसरों पर केंद्रीत 'तारिणी' फिल्म को भी जल्द प्रोड्यूस करेंगी.

पहाड़ी बोली-भाषा में भी बनाएंगी फिल्में: वेब सीरीज काफल की प्रोड्यूसर आरुषि पोखरियाल ने बताया कि पहाड़ के युवाओं में अभिनय, लेखन को लेकर प्रतिभा भरी हुई है. जिसे बस सही मंच की जरुरत है. कुमाऊंनी व गढ़वाली संगीत के साथ ही फिल्में और वेब सीरीज बनाकर प्रदेश की संस्कृति और युवाओं की प्रतिभा को प्रदर्शित किया जाएगा. इससे नये युवाओं को बढ़ावा मिलने के साथ ही देश में प्रदेश की संस्कृति का विस्तार हो सकेगा.

वेब सीरीज 'काफल' में दिखेगी उत्तराखंड की खूबसूरती की झलक.

नैनीतालः उत्तराखंड की साफ आबोहवा, मेहनतकश और ईमानदार लोग और यहां की संस्कृति की झलक से अब पूरा देश वेब सीरीज 'काफल' के जरिए रुबरु होगा. वेब सीरिज काफल के जरिये उत्तराखंड के मुश्कित हालातों की कहानी भी देश देखेगा. नैनीताल शहर में करीब दो माह तक प्रस्तावित काफल सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसके लिए बॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडे, इश्तियाक खान समेत कई नामी कलाकार नैनीताल पहुंच चुके हैं. फिल्म को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि पोखरियाल प्रोड्यूस कर रही है. उनका कहना है कि काफल के जरिये देशवासियों को उत्तराखंड को करीब से जानने का मौका मिलेगा.

होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरुषि ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर उत्तराखंड की सुंदरता की झलक यहां के लोगों के रहन-सहन और संस्कृति में भी नजर आती है. जिसको शामिल करते हुए हिमश्री के बैनर तले काफल वेब सीरीज फिल्माई जा रही है. डिज्नी हॉटस्टार में प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म को नैनीताल शहर और रानीखेत में शूट किया जाएगा. यह पहला मौका है जब इतने बड़े बैनर के तले पहाड़ों पर करीब दो माह की अवधि तक कोई बड़ी फिल्म शूट होगी. बताया कि फिल्म में पहाड़ की संस्कृति, सुंदरता, लोगों का सीधापन समेत तमाम उत्तराखंडी पहलुओं से दर्शक रुबरु हो पाएंगे. इसमें देवेंदु, हेमंत पांडे, इश्तियाक खान, मुक्ति मोहन समेत अन्य बड़े कलाकार अभिनय कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री निशंक की बेटी जल्द आएगी बड़े पर्दों में नजर, इस फिल्म में कर रही डेब्यू

'तारिणी' फिल्म को करेंगी प्रोड्यूस: आरुषि ने बताया कि काफल सीरीज में पहाड़ी और बालीवुड संगीत को मिक्सकर फिल्म को संगीत दिया गया है. काफल सीरीज की रिलीज डेट अप्रैल-मई 2024 रखी गई है. आरुषि ने बताया कि वह एक नाव से समुंद्र की यात्रा करने वाली 6 नेवी महिला अफसरों पर केंद्रीत 'तारिणी' फिल्म को भी जल्द प्रोड्यूस करेंगी.

पहाड़ी बोली-भाषा में भी बनाएंगी फिल्में: वेब सीरीज काफल की प्रोड्यूसर आरुषि पोखरियाल ने बताया कि पहाड़ के युवाओं में अभिनय, लेखन को लेकर प्रतिभा भरी हुई है. जिसे बस सही मंच की जरुरत है. कुमाऊंनी व गढ़वाली संगीत के साथ ही फिल्में और वेब सीरीज बनाकर प्रदेश की संस्कृति और युवाओं की प्रतिभा को प्रदर्शित किया जाएगा. इससे नये युवाओं को बढ़ावा मिलने के साथ ही देश में प्रदेश की संस्कृति का विस्तार हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.