ETV Bharat / state

दिन-दहाड़े फायरिंग मामले में पुलिस ने किया खुलासा, सात गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 9:12 PM IST

ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

seven-accused-arrested-in-firing-case
दिन-दहाड़े फायरिंग मामले में पुलिस ने किया खुलासा

हल्द्वानी: पुलिस ने 2 दिन पहले पॉश इलाके कलावती चौराहे में ताबड़तोड़ एक के बाद एक 6 राउंड फायरिंग करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गौरव वानखेड़े पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें गौरव हाथ में गोली लगने के कारण घायल हो गया था. इस घटना के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दिन-दहाड़े फायरिंग मामले में पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने सोनू धनेला उर्फ महेंद्र पुत्र बहादुर सिंह निवासी मुक्तेश्वर, राहुल निवासी चंपावत, गौरव नेगी निवासी धान मिल बरेली रोड अमित तिवारी निवासी तिकोनिया पीडब्ल्यूडी कंपाउंड, रोहित कुमार दमुआ ढुंगा के साथ दीपू दरमवाल निवासी बसंत विहार मुखानी को गिरफ्तार किया है.

पढे़ं- सात सन्यासी अखाड़े पूरे वैभव के साथ करेंगे महाशिवरात्रि में शाही स्नान, जूना अखाड़ा करेगा अगुवाई

जबकि, इनका एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है. मुख्य आरोपी सोनू धनेला पर अब तक 8 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. इन शातिर अपराधियों के पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर, दो खोखे कारतूस और एक अवैध पिस्टल बरामद किए गए हैं. एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोनू धनेला और गौरव वानखेड़े के बीच पुरानी रंजिश थी. जिसके चलते फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

हल्द्वानी: पुलिस ने 2 दिन पहले पॉश इलाके कलावती चौराहे में ताबड़तोड़ एक के बाद एक 6 राउंड फायरिंग करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गौरव वानखेड़े पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें गौरव हाथ में गोली लगने के कारण घायल हो गया था. इस घटना के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दिन-दहाड़े फायरिंग मामले में पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने सोनू धनेला उर्फ महेंद्र पुत्र बहादुर सिंह निवासी मुक्तेश्वर, राहुल निवासी चंपावत, गौरव नेगी निवासी धान मिल बरेली रोड अमित तिवारी निवासी तिकोनिया पीडब्ल्यूडी कंपाउंड, रोहित कुमार दमुआ ढुंगा के साथ दीपू दरमवाल निवासी बसंत विहार मुखानी को गिरफ्तार किया है.

पढे़ं- सात सन्यासी अखाड़े पूरे वैभव के साथ करेंगे महाशिवरात्रि में शाही स्नान, जूना अखाड़ा करेगा अगुवाई

जबकि, इनका एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है. मुख्य आरोपी सोनू धनेला पर अब तक 8 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. इन शातिर अपराधियों के पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर, दो खोखे कारतूस और एक अवैध पिस्टल बरामद किए गए हैं. एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोनू धनेला और गौरव वानखेड़े के बीच पुरानी रंजिश थी. जिसके चलते फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.