देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी इन दिनों जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए तबाड़तोड़ रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं. इसी बीच सीएम धामी ने आज कठुआ में जनसभा को संबोधित किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर का पहाड़ी माहौल देवभूमि उत्तराखंड जैसा है. हमारे प्रदेश के जवानों ने इस क्षेत्र में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. इस महान भूमि को मैं सलाम और शहीदों को श्रद्धांजलि देना चाहता था.
Kathua | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami says, " the hilly environment of jammu and kashmir is similar to that of uttarakhand. i am emotional that our soldiers from uttarakhand lost their lives for the country in this region. i wanted to come here to salute this… pic.twitter.com/iB2Iv7ETRE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 18, 2024
जम्मू-कश्मीर में खिलेगा कमल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव में जिस तरह का उत्साह और जोश यहां के लोगों में देख रहा हूं, उससे मेरे मन में कोई शंका नहीं है, बल्कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार जम्मू-कश्मीर के लोग एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं और यहां कमल खिलने जा रहा है, क्योंकि लोग जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास चाहते हैं.
#WATCH | Kathua: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami says, " the kind of enthusiasm and zeal i am seeing in you in the elections being held in jammu and kashmir this time, i do not doubt in my mind, i am fully confident that this time the people of jammu and kashmir are… pic.twitter.com/yeqW6OPc4D
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 18, 2024
जम्मू-कश्मीर में अब होती है विकास की बात: इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों, अलगाववादियों और जिहादियों की बात होती थी, लेकिन आज जम्मू-कश्मीर में विकास की बात हो रही है. उन्होंने कहा कि 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर में 70 हजार करोड़ का विदेशी निवेश हुआ है, जिससे यहां विकास को गति मिलेगी.
ये भी पढ़ें-