ETV Bharat / state

पुरोला महापंचायत पर कांग्रेस ने कहा- चुनाव के वक्त "जिहाद" का नारा ठीक नहीं, एक की सजा पूरी कौम को नहीं मिलनी चाहिए - उत्तराकाशी लव जिहाद

पुरोला में कथित लव जिहाद का मामला इन दिनों सुर्खियों में हैं. वहीं, हिंदू संगठनों के 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत ने इस विवाद को और तूल दे दिया है. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह के अलर्ट हैं. वहीं, अब इस मामले में कांग्रेस ने भी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस इस विवाद को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले की सोची-समझी रणनीति बता रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 1:03 PM IST

पुरोला महापंचायत पर कांग्रेस ने कहा- चुनाव के वक्त "जिहाद" का नारा ठीक नहीं

हल्द्वानी: उत्तरकाशी जिले के पुरोला में कथित लव जिहाद के मामले के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. एक तरफ जहां 15 जून को हिंदू संगठनों ने महापंचायत का ऐलान कर रखा है तो वहीं पुलिस ने पूरी चौकसी बरत रखी है. वहीं, इस मामले में अब विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी कूद पड़ी है. कांग्रेस के बडे़ नेताओं ने पुरोला कथित लव जिहाद के मामले पर धामी सरकार को निशाने पर लिया है. कांग्रेस का कहना है कि उत्तराखंड में इस तरह की घटनाएं सोची-समझी रणनीति के तहत हो रही हैं, ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव को प्रभावित किया जा सके.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने इस मामले पर कहा कि जो घटना का दोषी है, उसको सरकार सजा दे. जो लोग निर्दोष हैं, उनकी दुकानों में बजरंग दल और हिंदू वाहिनी के लोग जब तोड़फोड़ कर रहे हैं तो सरकार चुप क्यों है? पुलिस-प्रशासन ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है?
पढ़ें- पुरोला में आज से 6 दिन के लिए धारा 144 लागू, लव जिहाद के खिलाफ 15 जून को है महापंचायत, सीएम ने की शांति की अपील

कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस प्रदेश में ऐसा नहीं होने देगी. उत्तरकाशी में होने वाली महापंचायत को लेकर करण माहरा ने कहा कि देखना यह है कि बीजेपी के करीबी संगठन महापंचायत में क्या करते हैं? इस पर कांग्रेस की नजर है. उसके बाद ही सरकार से सवाल किया जाएगा.
पढ़ें- पुरोला महापंचायत के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार, हाईकोर्ट पहुंचे याचिकाकर्ता

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यदि कुछ लोग कानून का उल्लंघन कर रहे हैं और सामाजिक व्यवस्थाओं व परम्पराओं को तोड़ रहे हैं तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करे. सरकार को इस बात का खयाल रखना चाहिए कि निर्दोष पीड़ित न हों और दोषी बचे नहीं. हरीश रावत ने कहा कि चुनाव के वक्त "जिहाद" का नारा ठीक नहीं है. यदि नारा लगाना ही है तो पिछड़ेपन, गरीबी और अशिक्षा को दूर करने का लगाओ.
पढ़ें- डोईवाला में लव जिहाद का 'द केरला स्टोरी' जैसा मामला, दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप, धर्मांतरण के तहत केस दर्ज

वहीं, पुरोला विवाद पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी बीजेपी पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की जनता को बांटने का काम कर रही है. कांग्रेस किसी के पक्ष में नहीं है, जो दोषी है उस पर कार्रवाई हो, क्योंकि एक व्यक्ति के कारनामों की सजा पूरी कौम को नहीं दी जा सकती. यशपाल आर्य ने कहा कि देश और प्रदेश के अंदर जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, वह अच्छा संकेत नहीं है.
पढ़ें- पुरोला महापंचायत पर रोक लगाने के लिए SC में याचिका दायर, जमीयत उलमा-ए-हिंद ने गृह मंत्री को भी लिखा पत्र

पुरोला महापंचायत पर कांग्रेस ने कहा- चुनाव के वक्त "जिहाद" का नारा ठीक नहीं

हल्द्वानी: उत्तरकाशी जिले के पुरोला में कथित लव जिहाद के मामले के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. एक तरफ जहां 15 जून को हिंदू संगठनों ने महापंचायत का ऐलान कर रखा है तो वहीं पुलिस ने पूरी चौकसी बरत रखी है. वहीं, इस मामले में अब विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी कूद पड़ी है. कांग्रेस के बडे़ नेताओं ने पुरोला कथित लव जिहाद के मामले पर धामी सरकार को निशाने पर लिया है. कांग्रेस का कहना है कि उत्तराखंड में इस तरह की घटनाएं सोची-समझी रणनीति के तहत हो रही हैं, ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव को प्रभावित किया जा सके.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने इस मामले पर कहा कि जो घटना का दोषी है, उसको सरकार सजा दे. जो लोग निर्दोष हैं, उनकी दुकानों में बजरंग दल और हिंदू वाहिनी के लोग जब तोड़फोड़ कर रहे हैं तो सरकार चुप क्यों है? पुलिस-प्रशासन ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है?
पढ़ें- पुरोला में आज से 6 दिन के लिए धारा 144 लागू, लव जिहाद के खिलाफ 15 जून को है महापंचायत, सीएम ने की शांति की अपील

कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस प्रदेश में ऐसा नहीं होने देगी. उत्तरकाशी में होने वाली महापंचायत को लेकर करण माहरा ने कहा कि देखना यह है कि बीजेपी के करीबी संगठन महापंचायत में क्या करते हैं? इस पर कांग्रेस की नजर है. उसके बाद ही सरकार से सवाल किया जाएगा.
पढ़ें- पुरोला महापंचायत के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार, हाईकोर्ट पहुंचे याचिकाकर्ता

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यदि कुछ लोग कानून का उल्लंघन कर रहे हैं और सामाजिक व्यवस्थाओं व परम्पराओं को तोड़ रहे हैं तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करे. सरकार को इस बात का खयाल रखना चाहिए कि निर्दोष पीड़ित न हों और दोषी बचे नहीं. हरीश रावत ने कहा कि चुनाव के वक्त "जिहाद" का नारा ठीक नहीं है. यदि नारा लगाना ही है तो पिछड़ेपन, गरीबी और अशिक्षा को दूर करने का लगाओ.
पढ़ें- डोईवाला में लव जिहाद का 'द केरला स्टोरी' जैसा मामला, दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप, धर्मांतरण के तहत केस दर्ज

वहीं, पुरोला विवाद पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी बीजेपी पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की जनता को बांटने का काम कर रही है. कांग्रेस किसी के पक्ष में नहीं है, जो दोषी है उस पर कार्रवाई हो, क्योंकि एक व्यक्ति के कारनामों की सजा पूरी कौम को नहीं दी जा सकती. यशपाल आर्य ने कहा कि देश और प्रदेश के अंदर जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, वह अच्छा संकेत नहीं है.
पढ़ें- पुरोला महापंचायत पर रोक लगाने के लिए SC में याचिका दायर, जमीयत उलमा-ए-हिंद ने गृह मंत्री को भी लिखा पत्र

Last Updated : Jun 16, 2023, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.