हल्द्वानी: गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस को अलर्ट किया गया है. कुमाऊं रेंज के आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया धारचूला और चंपावत दोनों जगह अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके साथ ही राज्य के बॉर्डर तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद पुलिस लगातार चेकिंग अभियान भी चला रही है. आईजी नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि पूरे रेंज में पुलिस अलर्ट मोड पर है. जगह-जगह सादे वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय उत्सव को शांतिपूर्वक मनाया जा सके, इसके लिए पुलिस पूरी तरह तत्पर हैं. उन्होंने कहा भारत नेपाल सीमा पिथौरागढ़ और बनबसा पर विशेष चौकसी बढ़ाई गई है. जहां स्थानीय पुलिस और एसएसबी ने गश्त के साथ-साथ चेकिंग अभियान को तेज कर दिया है. साथ ही आने जाने वालों लोगों की तलाशी भी ली जा रही है.
इसके अलावा रेलवे और बस अड्डे पर भी विशेष चौकसी बढ़ाई गई है. डॉग स्क्वॉयड और पुलिस की टीमें लगातार चेकिंग अभियान चला रही हैं. इसके अलावा आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के साथ सिविल पुलिस भी ट्रेनों में आने जाने वाली संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. शहर के होटल में रुकने वाले लोगों का सत्यापन भी किया जा रहा है. कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी भी तरह का कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए कुमाऊं मंडल के सभी एसएसपी को अपने-अपने जिलों में चौकसी बढ़ाने और चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.
चंपावत में भी मुस्तैद पुलिस और एसएसबी: चंपावत जनपद के बनबसा में बॉर्डर पर तैनात एसएसबी द्वारा हर आने जाने वाले की सघनता से चेकिंग की जा रही है. साथ ही बम व विस्फोटक की चेकिंग के लिए एसएसबी द्वारा डॉग स्क्वायड की मदद से बॉर्डर पर आवागमन करने वालों के सामान की चेकिंग की जा रही है. पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा पुलिस को होटलों और ढाबों में चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पुलिस द्वारा आबादी क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है. गणतंत्र दिवस के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद चंपावत के ने सभी सीमांत थानों एवं सुरक्षा चौकियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने एवं हर आने जाने वाले यात्री की कड़ी तलाशी करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. टनकपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया गणतंत्र दिवस के मौके पर सीमांत क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को सीमा पर तैनात एसएसबी के साथ संयोजन बनाते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही सभी होटल एवं धर्मशालाओं में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी नेगेटिव न्यूज को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.