हल्द्वानी: कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनफूलपुरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूसरे चरण की मेडिकल जांच शुरू कर दी है. टीम फिर घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. साथ ही हल्की-फुल्की बीमारियों से संबंधित दवाएं भी लोगों को निशुल्क दी जा रही हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी भारती राणा ने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की 25 टीम ने बड़ी मस्जिद और उसके आसपास के क्षेत्रों में 631 घरों के 3756 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें कुछ लोगों को सिर दर्द, बदन दर्द, पेट दर्द के अलावा छोटी मोटी बीमारियों के लिए दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई गई. साथ ही गर्मी के मद्देनजर ओआरएस का पैकेट भी वितरित किया गया.
यह भी पढ़ें-देहरादून: डिलीवरी ब्वॉयज को कोरोना से निपटने के लिए दी गई ट्रेनिंग
भारती राणा ने बताया कि पहले चरण में कई लोगों के सैंपल लिए गए थे. फिलहाल अभी तक कोई संदिग्ध मरीज सामने नहीं आया है जो भी मरीज संदिग्ध पाया जायेगा उसकी जांच की जाएगी.