रामनगर: सांसद तीरथ सिंह रावत के प्रतिनिधि नवीन करगेती की मां से दो ठगों ने फर्जी बाबा बनकर लाखों रुपए ठग लिए थे. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी शौकत को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पहले आरोपी दिलशाह को पुलिस ने एक माह पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था.
आपको बता दें कि 15 सितंबर को सांसद प्रतिनिधि नवीन करगेती की मां हंसी देवी अपने भाई के घर जा रही थी. रास्ते में दो ठगों ने संन्यासी बनकर हंसी देवी से जेवर और 30 हजार रुपए ठग लिए. तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: 6 सालों में भी नहीं बना श्रीनगर पॉलिटेक्निक कॉलेज, सुनसान क्षेत्र में बन रहा भवन
मामले में एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि घटनास्थल के आसपास आरोपियों की खोजबीन की गई, जिसके बाद लूट वाली जगह पर लगे सीसीटीवी की जांच में दोनों आरोपी दिखाई दे रहे थे. उसी आधार पर उत्तर प्रदेश के थाने और चौकियों को भी आरोपियों की फोटो भेजी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर 1 माह पहले मोहल्ला अहमदनगर अमरोहा उत्तर प्रदेश निवासी दिलशाद को जट बाजार से गिरफ्तार किया था, जबकि दूसरा आरोपी शौकत फरार चल रहा था.
शौकत की मामले में धड़पकड़ चल रही थी. फरार आरोपी शौकत को दबिश देकर एसआई बीरेंद्र सिंह बिष्ट ने पुलिस टीम के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर रामनगर कोतवाली ले आई. आरोपी को रामनगर कोतवाली लाकर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. आरोपी शौकत के खिलाफ अमरोहा व अन्य थानों में चोरी सहित विभिन्न मामलों में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज है.