रामनगर: मंगलवार को इज्जत नगर पूर्वी उत्तरी रेलवे कार्यालय से रामनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने एडीएसओ बीएल मीणा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेलवे के उपकरणों का भी निरीक्षण किया. क्योंकि, इज्जतनगर पूर्वी उत्तरी रेलवे की तरफ से हर साल 16 से 30 सितंबर तक 'स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत' स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है.
वहीं, इस आयोजन के तहत हर स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है. मीडिया से बातचीत के दौरान एडीएसओ बीएल मीणा ने बताया कि रामनगर से अभी ट्रेनें सुचारू होने की कोई संभावना नहीं है. अभी एक मीटिंग भी डीआरएम के साथ हुई थी, जिसमें दिसंबर तक रामनगर से पुनः ट्रेनों को चालू करने को लेकर कोई संभावना अभी नहीं लग रही है.
यह भी पढ़ें-कोटद्वार: पिता ने SDM से लगाई न्याय की गुहार, कहा- साजिश के तहत हुई है बेटे की हत्या
आपको बता दें कि रामनगर में लॉकडाउन के बाद से ट्रेनें बंद हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में ट्रेनों को खोल दिया गया है. ऐसे में पर्यटन स्थल रामनगर में रेल सेवा सुचारू न होने के कारण पर्यटन से जुड़े कारोबारियों में भी काफी निराशा है.