ETV Bharat / state

हल्द्वानी में स्कूटी सवार को डंपर ने कुचला, हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत

उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्कूटी सवार व्यक्ति की डंपर ने बुरी तरह कुचल दिया. इस हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई. हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताई जा रही है. घटना के बाद से ही डंपर चालक फरार है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 4:52 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सड़क हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा रामपुर रोड देवलचौड़ के पास हुआ. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक देवलचौड़ निवासी 45 वर्षीय नवीन सिंह पुत्र भुवन सिंह दरम्वाल रविवार शाम को स्कूटी से किसी काम से रामपुर रोड में जा रहा था, तभी बीच रास्ते में देवलचौड़ चौराहे से कुछ आगे पहुंचा तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार नवीन को कुचल दिया. इस हादसे में नवीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
पढ़ें- काशीपुर में प्रसाद चढ़ाने जा रही महिला की हादसे में मौत, ट्रैक्टर ट्राली चालक टक्कर मारकर हुआ फरार

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल नवीन को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान नवीन की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पढ़ें- 5 लाख की चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस ने बताया कि इस हादसे के बाद से ही डंपर चालक फरार है. पुलिस डंपर के बारे में जानकारी जुटाकर ड्राइवर का पता लगाने में लगी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा है. परिजनों ने डंपर ड्राइवर को पकड़ने की मांग की है.
पढ़ें- हरिद्वार में होलसेल व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सड़क हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा रामपुर रोड देवलचौड़ के पास हुआ. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक देवलचौड़ निवासी 45 वर्षीय नवीन सिंह पुत्र भुवन सिंह दरम्वाल रविवार शाम को स्कूटी से किसी काम से रामपुर रोड में जा रहा था, तभी बीच रास्ते में देवलचौड़ चौराहे से कुछ आगे पहुंचा तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार नवीन को कुचल दिया. इस हादसे में नवीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
पढ़ें- काशीपुर में प्रसाद चढ़ाने जा रही महिला की हादसे में मौत, ट्रैक्टर ट्राली चालक टक्कर मारकर हुआ फरार

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल नवीन को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान नवीन की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पढ़ें- 5 लाख की चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस ने बताया कि इस हादसे के बाद से ही डंपर चालक फरार है. पुलिस डंपर के बारे में जानकारी जुटाकर ड्राइवर का पता लगाने में लगी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा है. परिजनों ने डंपर ड्राइवर को पकड़ने की मांग की है.
पढ़ें- हरिद्वार में होलसेल व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.