हल्द्वानी: शहर के एक निजी स्कूल में कुमाऊं स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन (Haldwani Science Festival organized) किया गया. जिसमें कुमाऊंं मंडल के विभिन्न स्कूलों के 112 से अधिक बाल वैज्ञानिक शामिल हुए. कार्यक्रम में हुनर को दिखाते हुए कई तरह के मॉडल (science model display) बनाए गए. इस दौरान हल्द्वानी के दून कान्वेंट स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा ऋषि रौतेला ने एक ऐसा मॉडल तैयार किया है, जहां घर की लाइटिंग दूर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से बंद कर सकते हैं.
छात्रा ऋषि रौतेला ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने कमरे की लाइट ऑन कर चले जाते हैं. जिससे बिजली का खर्च बढ़ता है. ऐसे में बिजली के खर्च को रोकने के लिए एक ऐसा डेमो डिवाइस तैयार किया है जिसके माध्यम से घर से दूर बैठे अपने कमरे की लाइट को आप ऑफ ऑन कर सकते हैं. विज्ञान महोत्सव में कई तरह की प्रदर्शनियां लगाई गई थीं.
पढ़ें-दारोगा भर्ती घोटाला: विजिलेंस ने सभी जिलों से 2015 में भर्ती हुए सब इंस्पेक्टरों की सूची मांगी
जहां अलग-अलग स्कूलों से छात्र-छात्राओं ने यहां पहुंच कर अपने मॉडल का प्रदर्शन किया. इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. विज्ञान महोत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण से लेकर सामाजिक विषयों पर मॉडल तैयार किये गए थे. जिससे कि भविष्य के वैज्ञानिक आगे चलकर अपनी प्रतिभा को दिखा सकें.