ETV Bharat / state

ग्रामीणों से मिलने 5 किलोमीटर पैदल चले डीएम, कहा- जल्द बनेगी सड़क

author img

By

Published : Sep 2, 2019, 11:42 PM IST

Updated : Sep 3, 2019, 7:07 AM IST

जिलाधिकारी सविन बंसल आज जिले के सुदूर गांव मलुआताल पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ज्योग्राफिकल सर्वे कराकर इस गांव में रोड़ का निर्माण कराया जाएगा.

ग्रामीणों से मिलने 5 किलोमीटर पैदल चले डीएम

हल्द्वानी: ईटीवी भारत की एक खबर प्रमुखता से दिखाने के बाद नैनीताल जिले के जिलाधिकारी सविन बंसल पांच किमी पैदल यात्रा कर भीमताल ब्लॉक के दूरस्थ गांव मलुआ ताल पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ जिलाधिकारी का स्वागत किया. इस दौरान डीएम ने ग्रामीणों को जल्द ही सड़क बनवाने का आश्वासन दिया.

ग्रामीणों से मिलने 5 किलोमीटर पैदल चले डीएम

बताया जा रहा है कि पहली बार कोई जिलाधिकारी मलुआताल गांव पहुंचा है. इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजन किया, साथ ही लोगों की समस्याओं को भी सुना. साथ ही डीएम ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए दोबारा से वहां ज्योग्राफिकल सर्वे कराने के निर्देश दिए.

पढे़ं- आजादी के बाद से इस गांव में नहीं पहुंची सड़क, डोली में बैठाकर मरीजों को पहुंचाया जाता है अस्पताल

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को ध्यान रखते हुए वहां सड़क का निर्माण करवाया जाएगा. इस गांव में करीब 60 परिवार हैं, जो कई दशकों से सड़क की मांग कर रहे हैं. लेकिन किसी भी सरकार ने सड़क को लेकर कभी भी कोई गंभीरता नहीं दिखाई.

बता दें कि 28 अगस्त को भीमताल विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ मलुआताल गांव में सड़क ना होने के चलते बुजुर्ग बीमार को चारपाई नुमा डोली के सहारे सड़क तक लाया गया था. जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा ने भी ईटीवी भारत से इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही थी.

हल्द्वानी: ईटीवी भारत की एक खबर प्रमुखता से दिखाने के बाद नैनीताल जिले के जिलाधिकारी सविन बंसल पांच किमी पैदल यात्रा कर भीमताल ब्लॉक के दूरस्थ गांव मलुआ ताल पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ जिलाधिकारी का स्वागत किया. इस दौरान डीएम ने ग्रामीणों को जल्द ही सड़क बनवाने का आश्वासन दिया.

ग्रामीणों से मिलने 5 किलोमीटर पैदल चले डीएम

बताया जा रहा है कि पहली बार कोई जिलाधिकारी मलुआताल गांव पहुंचा है. इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजन किया, साथ ही लोगों की समस्याओं को भी सुना. साथ ही डीएम ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए दोबारा से वहां ज्योग्राफिकल सर्वे कराने के निर्देश दिए.

पढे़ं- आजादी के बाद से इस गांव में नहीं पहुंची सड़क, डोली में बैठाकर मरीजों को पहुंचाया जाता है अस्पताल

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को ध्यान रखते हुए वहां सड़क का निर्माण करवाया जाएगा. इस गांव में करीब 60 परिवार हैं, जो कई दशकों से सड़क की मांग कर रहे हैं. लेकिन किसी भी सरकार ने सड़क को लेकर कभी भी कोई गंभीरता नहीं दिखाई.

बता दें कि 28 अगस्त को भीमताल विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ मलुआताल गांव में सड़क ना होने के चलते बुजुर्ग बीमार को चारपाई नुमा डोली के सहारे सड़क तक लाया गया था. जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा ने भी ईटीवी भारत से इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही थी.

Intro:sammry- ईटीवी भारत के खबर का असर डीएम 5 किलोमीटर पैदल चल पहुंचे मलुआ गांव, गांव में सड़क नहीं होने के चलते बीमार बुजुर्ग को डोली में रखकर ग्रामीण 5 किलोमीटर पैदल चल मरीज को पहुंचाया था 108 वाहन तक।( इस खबर में विजुअल बाइट मेल से उठाएं

एंकर- ईटीवी भारत का खबर का एक बार फिर असर हुआ है 28 जुलाई को ईटीवी भारत ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ मलुआताल गांव में सड़क नहीं होने के चलते बुजुर्ग बीमार को चारपाई नुमा डोली के सहारे सड़क तक 108 सेवा तक पहुंचाने की खबर ईटीवी भारत ने दिखाई थी। भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा ने भी ईटीवी भारत से इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही थी। जिसके बाद आज जिलाधिकारी सविन बंसल आज मलुआताल गांव पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ज्योग्राफिकल सर्वे करा इस गांव में रोड का निर्माण कराएंगे।


Body:नैनीताल जिले के जिलाधिकारी सविन बंसल भीमताल ब्लॉक के दूरस्थ गांव मलुआ ताल गांव सड़क से 5 किलोमीटर पैदल चल पहुंचे जहां स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ जिलाधिकारी का स्वागत किया। बताया जा रहा है कि पहली बार कोई जिलाधिकारी मलुआताल गांव पहुंचा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां बहुउद्देश्यीय शिविर का भी आयोजन किया और लोगों को समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के सामने सड़क ना होने की मुख्य समस्या रखी जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई ने बताया कि। अधिशासी अभियंता ने बताया कि मडुआ तालगांव भूस्खलन होने के कारण वहां के लोगों का विस्थापन किया जाना है लेकिन ग्रामीण वहां से विस्थापन होने से मना कर रहे हैं जिसके बाद डीएम ने पूरे मामले की संज्ञान लेते हुए दोबारा से ज्योग्राफिकल सर्वे करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को ध्यान रखते हुए वहां सड़क निर्माण कराया जाएगा जिससे कि ग्रामीणों की समस्या दूर कर सकें। गौरतलब है कि इस गांव में करीब 60 परिवार है जो कई दशकों से सड़क की मांग कर रहे है लेकिन कोई भी सरकार सड़क को लेकर कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई।


Conclusion:इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां बहुउद्देश्यीय शिविर के मेडिकल कैंप भी लगाया जाबीमारियों की जांच की गई बीमारियों की जांच की गई और मरीजों को निशुल्क दवा भी वितरण किया गया।
बाइट -सविन बंसल डीएम नैनीताल
Last Updated : Sep 3, 2019, 7:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.