हल्द्वानी: देवभूमि उत्तराखंड सफाई संघ के बैनर तले हल्द्वानी नगर निगम के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मचारियों का दूसरा संगठन हड़ताल का बहिष्कार कर रहा है. इसी के तहत हल्द्वानी नगर निगम के सफाई नायक राजेंद्र कुमार जब नगर निगम कार्यालय पहुंच दूसरे संगठन के कर्मचारियों से सफाई करवाने के लिए बात करने लगे तो बात बढ़ गई. इस दौरान धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों के संगठन के लोगों ने सफाई नायक की जमकर पिटाई कर डाली.
धरना-प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारी सफाई नायक को जमीन पर गिरा-गिरा कर डंडों और लात-घूंसों से पीटते रहे. जिससे सफाई नायक राजेंद्र बुरी तरह से घायल हो गया.
पढ़ें- सीएम धामी का नगला में जोरदार स्वागत, शहीद स्मारक जाकर दी श्रद्धांजलि
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से सफाई नायक को पीटने वाले प्रदर्शनकारियों के चंगुल से छुड़ाया. सफाई नायक की पिटाई के बाद सफाई नायक के समर्थक कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया. उन्होंने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें- उत्तराखंड में लगेगा देश का पहला बायनरी जियोथर्मल पावर प्लांट, जानिए खासियत
गौरतलब है कि 19 जुलाई से सफाई कर्मचारियों का एक संगठन हड़ताल पर है, जबकि अन्य संगठन हड़ताल का विरोध कर काम रहे हैं. इसी को लेकर हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारियों के संगठन के बीच विवाद खड़ा हो गया है. जिसका नतीजा रहा कि सफाई नायक को धरने पर बैठे संगठन के लोगों ने पीट डाला.