हल्द्वानी: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों तीन दिवसीय हल्द्वानी प्रवास पर हैं. रविवार को प्रवास के दूसरे दिन मोहन भागवत के साथ संघ के परिवार प्रबोधन कार्यक्रम में संघ परिवार के ढाई हजार लोग शामिल हुए. इस आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि समाज कुटुंब के आधार पर चलता है. सभी एक-दूसरे की निर्भरता को मानकर चलेंगे तो समाज ठीक से चलेगा.
हल्द्वानी में संघ के परिवार प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि समाज में सभी को एक साथ व्यवहार करना है. यही कुटुंब सिखाता है. समाज में सभी को ऊंच-नीच, जात-पात से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है. जिस तरह से पूरा भारत एक कुटुंब है. उसी तरह से हम सभी लोग इस भारत माता के परिवार हैं. सभी को मिल जुलकर एक साथ रहने की जरूरत है. जिस तरह से गाय हमारी माता है वैसे ही सृष्टि भी हमारी माता है और हमें पूरी तरह से मानवता के साथ रहना है. मानवता निभाना परिवार का अहम हिस्सा है और हमारा कुटुंब स्वार्थ से बंधा नहीं है.
ये भी पढ़ेंः चमोली में CM धामी ने की विभिन्न योजनाओं की घोषणा, बोले- रिक्त पदों पर जल्द होंगी भर्तियां
इसके अलावा मोहन भागवत ने कहा कि परिवार में अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें, जिससे कि हमारे बच्चे हमारे पुराने संस्कारों को जीवित रख सके. इसके अलावा पूरा परिवार सप्ताह में 1 दिन बैठकर एक साथ भजन कीर्तन भी करें और सामूहिक घर का बना हुआ भोजन भी करें. इससे परिवार में खुशहाली भी आएगी और परिवार को बल भी मिलेगा. अपने बच्चों को बाहर जाने से नहीं रोके बल्कि उन्हें कैसे रहना है, यह सिखाएं.
मोहन भागवत ने कहा कि पूरे भारत में 800 प्रकार के अलग-अलग तरीकों के भोजन तैयार किए जाते हैं, जिसमें बहुत से ऐसे भोजन हैं जो न्यूट्रिशन से भरा हुआ है. उत्तराखंड में भी कई प्रकार के भोजन हैं, जो काफी स्वादिष्ट हैं. लोगों को बाहर भोजन करने से बचने की जरूरत है और परिवार के साथ घर में बैठकर भोजन करें.
ये भी पढ़ेंः लक्सर के सुल्तानपुर को विकास की सौगात, CM ने योजनाओं का किया शिलान्यास
मोहन भागवत ने कहा कि आप जितना देशाटन करेंगे उतना ही आपको ज्ञान मिलेगा. आप विदेश भी घूमे लेकिन अपने भारत की तीर्थ स्थल धार्मिक स्थल का भी देशाटन करें, जिससे कि उनकी भी जानकारी प्राप्त हो सके. आज युवा पीढ़ी नशे से बर्बाद हो रही है. नैनीताल और देहरादून जिले में नशे का प्रकोप फैल चुका है. इसको खत्म करने के लिए हम सभी को मिलकर जन जागरण अभियान चलाने की जरूरत है, जिससे कि नशा पूरी तरह से बंद हो सके.
अपने संबोधन में मोहन भागवत ने कहा कि जिस दिन समाज ऐसा बनेगा तब राष्ट्र बनेगा और जिस दिन राष्ट्र बनेगा तो पूरा विश्व बनेगा और भारत विश्व गुरु भी बनेगा. यही नहीं, हिंदू जागेगा तो विश्व जागेगा.