हल्द्वानीः बरेली से लालकुआं आ रही मेमू ट्रेन में आरपीएफ द्वारा एक महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. यही नहीं आरपीएफ ने महिला के साथ धक्का-मुक्की की और अब उल्टा मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. इस पूरी कार्रवाई के दौरान किसी भी महिला पुलिसकर्मी द्वारा सहयोग नहीं लिया गया.
महिला के मुताबिक किच्छा रेलवे स्टेशन से लाल कुआं जाने के लिए उसने अपने तीन बच्चों के साथ महिला डिब्बे में बैठने की कोशिश की. महिला डिब्बे में भीड़ के चलते वो विकलांग डिब्बे में चढ़ गई, जिसके बाद आरपीएफ के जवानों द्वारा उसे उतरने को लेकर विवाद हो गया.
यह भी पढ़ेंः 1.25 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, यूपी सप्लाई होनी थी नशे की खेप
इस बीच महिला और आरपीएफ के जवानों में जमकर नोकझोंक हुई. महिला ने आरपीएफ के जवानों पर आरोप लगाया कि उसके साथ बदसलूकी की और उसका मोबाइल छीन लिया. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे थे और विकलांग डिब्बे से उतरने को मजबूर किया गया.
घटना के दौरान कोई भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी. वहीं उसके बाद उसे लाल कुआं आरपीएफ कार्यालय ले जाया गया, जहां उल्टा महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे मामले में रेलवे के अधिकारी बोलने से बच रहे हैं.