ETV Bharat / state

घर से यातायात रूट देखकर निकलें, वरना हो सकती है परेशानी - हल्द्वानी पुलिस

हल्द्वानी में भीड़ के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए छोटे बड़े वाहनों की रूट में परिवर्तन किया है. साथ ही पार्किंग को लेकर अतिरिक्त व्यवस्था की है.

haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 9:45 AM IST

हल्द्वानी: दशहरे के मौके पर हल्द्वानी में भीड़ के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए छोटे बड़े वाहनों की रूट में परिवर्तन किया गया है. साथ ही पार्किंग को लेकर अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.

एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बीते दिन बैठक लेते हुए शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और भारी और छोटे वाहनों को अलग-अलग रूप से भेजने के लिए प्रबंध किए हैं. जिससे कि नैनीताल सहित अन्य पहाड़ों पर जाने वाले यात्री दूसरे रूट से जा सके. आज हल्द्वानी शहर में दोपहर 2:00 बजे से देर शाम तक यातायात के रूप में परिवर्तन किया गया है.

बडे वाहनों का डायवर्जन

रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहनों को टीपी नगर होते हुए तीनपानी से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा. जहां से वह अपने गंतव्य को जायेंगे.

बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जाएंगे. जहां से वह अपने गंतव्य को जाएंगे.

कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को लालडाॅट से होते हुए पनचक्की से हाईडिल/टॉलटैक्स होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा. जहां से वह अपने गंतव्य को जाएंगे.

भीमताल/नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को नारीमन काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा. वहीं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मंडी बाईपास से टीपी नगर होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा. गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अंदर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन

रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज /निजी/सिडकुल की बसों को टीपी नगर से डायवर्ट कर तीनपानी से गौला बाईपास होते हुए नारीमन काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा.

बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को तीनपानी से गौला बाईपास होते हुए नारीमन काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा.

कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को लालडाॅट ति0 से होते हुए पनचक्की ति0 से हाईडिल/कॉलटैक्स ति0 से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा.

रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौला बाईपास से भेजा जायेगा.

रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को केमू स्टे0 ति0 से तिकोनिया होते हुए हाईडिल ति0 नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडाॅट से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा.

पढ़ें: प्रदेश में शुरू हुई वैक्सीनेशन की तैयारियां, विभाग जुटा रहा स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा

छोटे वाहनों का डायवर्जन

बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी ति0 से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति0 काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा. शेष छोटे वाहनों को गांधी इण्टर कॉलेज ति0 से डायवर्ट कर एफ0टी0आई0 तिराहा से आई0टी0आई0 तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से हाइडिल ति0/कालटैक्स ति0 नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा.

रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहे होते हुए पनचक्की ति0 से हाइडिल ति0/कालटैक्स ति0 से नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा.

कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए नैनीताल रोड/पनचक्की ति0 से कॉलटैक्स ति0/हाईडिल ति0 होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा.

नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा.

पढ़ें: स्विट्जरलैंड से कम खूबसूरत नहीं है उत्तराखंड का औलीः विशाल भारद्वाज

रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा/लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा. शेष वाहनों को डिग्री कॉलेज ति0 से मुखानी की ओर भेजा जायेगा एवं शेष बचे वाहनों को नैनीताल कॉ0 बैंक तिराहे से डायवर्ट कर जेल रोड ति0/मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड से आईटीआई रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा.

प्रवेश वर्जित स्थान-किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन सिन्धी चौराहे, सिटी चौराहे, कालाढूंगी चौराहे, ओके होटल चौराहे एवं ताज चौराहे से बाजार के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे. बाजार क्षेत्र जीरो जोन रहेगा.

पार्किंग व्यवस्था-रामपुर रोड से शहर में आने वाले छोटे वाहनों को सरगम सिनेमा के मैदान में पार्क किया जायेगा. बरेली रोड से शहर में आने वाले वाहनों को मेडिकल चौकी के सामने मुख्य मार्ग के एक ओर तथा शहर में आने वाले छोटे वाहनों को सरस पार्किंग में पार्क किया जायेगा. दोपहिया वाहनों को नानक स्वीट्स के किनारे पार्किंग में एवं महिला अस्पताल के सामने पार्किंग में पार्क किया जाएगा.

हल्द्वानी: दशहरे के मौके पर हल्द्वानी में भीड़ के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए छोटे बड़े वाहनों की रूट में परिवर्तन किया गया है. साथ ही पार्किंग को लेकर अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.

एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बीते दिन बैठक लेते हुए शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और भारी और छोटे वाहनों को अलग-अलग रूप से भेजने के लिए प्रबंध किए हैं. जिससे कि नैनीताल सहित अन्य पहाड़ों पर जाने वाले यात्री दूसरे रूट से जा सके. आज हल्द्वानी शहर में दोपहर 2:00 बजे से देर शाम तक यातायात के रूप में परिवर्तन किया गया है.

बडे वाहनों का डायवर्जन

रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहनों को टीपी नगर होते हुए तीनपानी से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा. जहां से वह अपने गंतव्य को जायेंगे.

बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जाएंगे. जहां से वह अपने गंतव्य को जाएंगे.

कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को लालडाॅट से होते हुए पनचक्की से हाईडिल/टॉलटैक्स होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा. जहां से वह अपने गंतव्य को जाएंगे.

भीमताल/नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को नारीमन काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा. वहीं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मंडी बाईपास से टीपी नगर होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा. गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अंदर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन

रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज /निजी/सिडकुल की बसों को टीपी नगर से डायवर्ट कर तीनपानी से गौला बाईपास होते हुए नारीमन काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा.

बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को तीनपानी से गौला बाईपास होते हुए नारीमन काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा.

कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को लालडाॅट ति0 से होते हुए पनचक्की ति0 से हाईडिल/कॉलटैक्स ति0 से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा.

रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौला बाईपास से भेजा जायेगा.

रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को केमू स्टे0 ति0 से तिकोनिया होते हुए हाईडिल ति0 नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडाॅट से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा.

पढ़ें: प्रदेश में शुरू हुई वैक्सीनेशन की तैयारियां, विभाग जुटा रहा स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा

छोटे वाहनों का डायवर्जन

बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी ति0 से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति0 काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा. शेष छोटे वाहनों को गांधी इण्टर कॉलेज ति0 से डायवर्ट कर एफ0टी0आई0 तिराहा से आई0टी0आई0 तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से हाइडिल ति0/कालटैक्स ति0 नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा.

रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहे होते हुए पनचक्की ति0 से हाइडिल ति0/कालटैक्स ति0 से नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा.

कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए नैनीताल रोड/पनचक्की ति0 से कॉलटैक्स ति0/हाईडिल ति0 होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा.

नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा.

पढ़ें: स्विट्जरलैंड से कम खूबसूरत नहीं है उत्तराखंड का औलीः विशाल भारद्वाज

रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा/लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा. शेष वाहनों को डिग्री कॉलेज ति0 से मुखानी की ओर भेजा जायेगा एवं शेष बचे वाहनों को नैनीताल कॉ0 बैंक तिराहे से डायवर्ट कर जेल रोड ति0/मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड से आईटीआई रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा.

प्रवेश वर्जित स्थान-किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन सिन्धी चौराहे, सिटी चौराहे, कालाढूंगी चौराहे, ओके होटल चौराहे एवं ताज चौराहे से बाजार के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे. बाजार क्षेत्र जीरो जोन रहेगा.

पार्किंग व्यवस्था-रामपुर रोड से शहर में आने वाले छोटे वाहनों को सरगम सिनेमा के मैदान में पार्क किया जायेगा. बरेली रोड से शहर में आने वाले वाहनों को मेडिकल चौकी के सामने मुख्य मार्ग के एक ओर तथा शहर में आने वाले छोटे वाहनों को सरस पार्किंग में पार्क किया जायेगा. दोपहिया वाहनों को नानक स्वीट्स के किनारे पार्किंग में एवं महिला अस्पताल के सामने पार्किंग में पार्क किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.