हल्द्वानी: काठगोदाम में चौकी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पुल पर निर्माण कार्य के चलते पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है. पुलिस ने पहाड़ जाने वाले यात्रियों के रूट के लिए नया अपडेट जारी किया है.
हल्द्वानी, नैनीताल, हल्द्वानी, अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर काठगोदाम चौकी के निकट पुल ध्वस्त एवं पुनर्निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. चंपावत, लोहाघाट और पिथौरागढ़ जाने वाले भारी वाहन के वाहन बाया चोरगलिया, सितारगंज, टनकपुर मार्ग का प्रयोग करना पड़ेगा.
पढ़ें: हरिद्वार में स्कॉर्पियो ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, राजस्थान के तीर्थयात्री पिता-पुत्र की मौत
वहीं, नैनीताल, अल्मोड़ा, भवाली जाने वाले छोटे वाहन वाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल मार्ग का प्रयोग करें. फिलहाल पुल के एक तरफ निर्माण कार्य शुरू किया गया है. जिसके चलते नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम के हालात पैदा हो गए हैं. पुलिस ने सभी यात्रियों और जनता से अपिल की है कि असुविधा/जाम से बचने के लिए अपनी लेन का प्रयोग करें.