ETV Bharat / state

रुड़की IIT के निदेशक को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, FIR के आदेश पर लगी रोक

रुड़की आईआईटी के निदेशक को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

Roorkee IIT director gets relief from High Court
रुड़की IIT के निदेशक को हाईकोर्ट से बड़ी राहत
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 6:14 PM IST

नैनीताल: वित्तीय अनियमितता मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने आईआईटी के निदेशक को राहत दी है. नैनीताल हाईकोर्ट की एकल पीठ ने सीजेएम रुड़की के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें सीजेएम ने आईआईटी के निदेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये थे. साथ ही हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से भी जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें- नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की अब हर महीने होगी बैठक, दिल्ली-दून राजमार्ग पर 16 किमी निर्माण को मंजूरी

बता दें कि आईआईटी रुड़की में करीब एक करोड़ पांच लाख के गबन के मामले में आईआईटी प्रबंधन ने सीनियर असिस्टेंट धीरज उपाध्याय को निलंबित कर दिया था. साथ ही 18 जून 2020 को उसके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई थी. विवेचना के दौरान धीरज ने अनियमितता के आरोप स्वीकार कर लिये थे.

ये भी पढ़ें- पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित

जिसके बाद धीरज को आईआईटी प्रशासन के द्वारा सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. 11 दिसंबर को उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई. इसी बीच पिछले साल 31 जुलाई को रिटायर कर्मचारी व आईआईटी कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी रहे मनपाल शर्मा ने एसीजेएम रुड़की के समक्ष याचिका दायर कर इस घपले में आईआईटी निदेशक अजित कुमार चतुर्वेदी, डीन मनीष श्रीखंडे, असिस्टेंट रजिस्ट्रार जितेंद्र डिमरी के शामिल होने का आरोप लगाते हुए एफआईआर के दर्ज करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था.

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

23 दिसंबर को रुड़की एसीजेएम कोर्ट ने निदेशक, असिस्टेंट रजिस्ट्रार व डीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिये. निचली अदालत के आदेश को निदेशक अजीत सिंह ने नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें राहत दी है.

नैनीताल: वित्तीय अनियमितता मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने आईआईटी के निदेशक को राहत दी है. नैनीताल हाईकोर्ट की एकल पीठ ने सीजेएम रुड़की के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें सीजेएम ने आईआईटी के निदेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये थे. साथ ही हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से भी जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें- नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की अब हर महीने होगी बैठक, दिल्ली-दून राजमार्ग पर 16 किमी निर्माण को मंजूरी

बता दें कि आईआईटी रुड़की में करीब एक करोड़ पांच लाख के गबन के मामले में आईआईटी प्रबंधन ने सीनियर असिस्टेंट धीरज उपाध्याय को निलंबित कर दिया था. साथ ही 18 जून 2020 को उसके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई थी. विवेचना के दौरान धीरज ने अनियमितता के आरोप स्वीकार कर लिये थे.

ये भी पढ़ें- पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित

जिसके बाद धीरज को आईआईटी प्रशासन के द्वारा सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. 11 दिसंबर को उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई. इसी बीच पिछले साल 31 जुलाई को रिटायर कर्मचारी व आईआईटी कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी रहे मनपाल शर्मा ने एसीजेएम रुड़की के समक्ष याचिका दायर कर इस घपले में आईआईटी निदेशक अजित कुमार चतुर्वेदी, डीन मनीष श्रीखंडे, असिस्टेंट रजिस्ट्रार जितेंद्र डिमरी के शामिल होने का आरोप लगाते हुए एफआईआर के दर्ज करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था.

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

23 दिसंबर को रुड़की एसीजेएम कोर्ट ने निदेशक, असिस्टेंट रजिस्ट्रार व डीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिये. निचली अदालत के आदेश को निदेशक अजीत सिंह ने नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें राहत दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.