रामनगर: देर रात नैनीताल जिले के रामनगर में नेशनल हाईवे 309 पर रोडवेज की बस पलट गई. इस हादसे में रोडवेज बस में सवार 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. एक यात्री की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया.
नेशनल हाईवे पर पलटी रोडवेज की बस: शुक्रवार की देर रात रामनगर से दिल्ली जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस नेशनल हाईवे 309 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा तब हुआ जब रामनगर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम टांडा के समीप एक डिवाइडर से टकराकर रोडवेज की बस सड़क पर पलट गई. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी.
ग्रामीणों की मदद से शुरू हुआ रेस्क्यू: ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया. बस में सवार यात्रियों को 108 एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. रामनगर अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार शुरू किया गया.
बाइक सवार के कारण पलटी रोडवेज की बस: बस में सवार हरी चंद्रा निवासी नया गांव रामनगर की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों को उपचार देने के बाद अस्पताल से आज छुट्टी दे दी गई. मामले में पुलिस एवं परिवहन निगम के अधिकारियों द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं बस में सवार घायल एक यात्री ने बताया कि एक बाइक सवार द्वारा ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क से बाहर निकले रोडवेज के पहिये, बाल-बाल टला बड़ा हादसा
बस में सवार थे 20 से ज्यादा यात्री: वहीं बताया जा रहा है कि बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे. इनमें से 12 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. एक यात्री गंभीर रूप से घायल है, जिसको हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है.