हल्द्वानी: पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस की स्टेरिंग और पहिए के बीच रॉड में लगने वाला नट बोल्ट जोलीकोर्ट के पास अचानक निकल गया. जिसके चलते बस अनियंत्रित होने लगी, लेकिन चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस को साइड में खड़ा कर दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. जिसके बाद सभी 33 यात्रियों को दूसरे बस से हल्द्वानी को भेजा गया.
आज शाम करीब 6 बजे पिथौरागढ़ डिपो से बस चालक नवीन चंद्र हल्द्वानी बस लेकर आ रहा था. इस दौरान ज्योलीकोट के पास बस अनियंत्रित होने लगी. जिसके बाद चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस का ब्रेक लगाया, लेकिन बस काफी दूर तक घसीटते हुए चली गई. वहीं, बस की हैंडल घूमने में भी दिक्कत होने लगी. गनीमत रही की बस सड़क पर किसी अन्य वाहन से नहीं टकराई या खाई में नहीं गिरी. वहीं, वक्त रहते चालक ने बस को सड़क किनारे रोक लिया.
ये भी पढ़ें: टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से व्यू प्वाइंट और हेली पैड डूबा, स्थानीय लोगों खौफजदा
रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह ने कहा कई बार तकनीकी दिक्कत बसों में आ जाती हैं. हैंडल काम नहीं करने से बस में सवार सभी यात्रियों के सांसें अटक गईं. लेकिन चालक ने बस रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया. जिसके बाद सभी यात्रियों को दूसरे बस से हल्द्वानी लाया गया.