रामनगर/अल्मोड़ा: 18 जनवरी से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान शुरू हो गया है. इस अभियान के तहत लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.
दरअसल, पूरे देश में सड़क परिवहन और राज्य मंत्रालय की ओर से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सड़क हादसों में कमी लाने के साथ ही यातायात के नियमों से भी आम लोगों को रूबरू कराया जा रहा है. इसी कड़ी में रामनगर में परिवहन अधिकारी विमल पांडे ने वाहन चलाते हुए लोगों को जागरूक किया. बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते हुए लोगों को रोक कर बताया कि उनका जीवन उनके और उनके परिवार के लिए कितना महत्वपूर्ण है. इसलिए हेलमेट पहने.
ये भी पढ़ें: नए साल पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, मनरेगा में मिलेगा 150 दिन का रोजगार
वहीं, परिवहन अधिकारी विमल पांडे ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह शुरू हो चुका है. ये अभियान 18 जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक चलेगा. उन्होंने बताया कि हजारों लोग रोज अपने वाहनों से सफर के लिए निकलते हैं, जिनमें से 400 लोग तो घर ही नहीं पहुंच पाते. ये सभी रोज सड़क हादसों में अपनी जान खो बैठते हैं. इसलिए लोगों को अवगत कराया जा रहा है कि उनके सफर करने के दौरान सीट बेल्ट और हेलमेट की क्या अहमियत है. इसलिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वो सीट बेल्ट और हेलमेट जरूर पहने.
ये भी पढ़ें: मसूरी: शूटिंग के दूसरे दिन पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखे मिथुन चक्रवर्ती
परिवहन अधिकारी बताया कि अगर लोग ओवरस्पीडिंग करते हैं, तो जुर्माने के साथ ही उनके ड्राइविंग लाइसेंस के विरुद्ध भी कार्रवाई हो सकती है. ओवरटेक के समय जब एक वाहन दूसरे वाहन को ओवरटेक करता है और उस दौरान चालक अंदाजा नहीं लगा पाता तो भी दुर्घटना हो जाती है. वहीं, उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय अगर कोई व्यक्ति किसी घायल की मदद करता है तो पुलिस उसे परेशान नहीं करेगी. यही जानकारियां आमजनमानस को दी जा रही है.
अल्मोड़ा में जागरूकता रैली
वहीं, अल्मोड़ा में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से जागरूकता बाइक रैली निकाली गई. इस बाइक रैली को डीएम नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी पंकज भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की.