ETV Bharat / state

BJP का तीन दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न, CM बोले- 2022 विधानसभा चुनाव का रोड मैप तैयार - रामनगर 70 विधानसभा में 70 पूर्णकालिक प्रचारक बनाए जाएंगे

रामनगर में आयोजित बीजेपी के तीन दिवसीय चिंतन शिविर का समापन हो गया है. इसमें 2022 विधानसभा चुनाव का रोडमैप और नवंबर तक के बीजेपी के कार्यक्रम तैयार किए गए हैं.

BJP contemplation camp ends
बीजेपी चिंतन शिविर समाप्त
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 6:22 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 6:37 PM IST

रामनगर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों को लेकर सक्रिय हो गई हैं. राजनीतिक पार्टियों में चुनावी बैठकें शुरू हो गई हैं. इसी के चलते बीजेपी ने रामनगर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया. चिंतन शिविर 27 जून से 29 जून तक चला. इसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री तीरथ रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कैबिनेट मंत्री, विधायक, सांसद और बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी शामिल रहे.

बीजेपी चिंतन शिविर समाप्त.

बैठक में निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा 2022 का विधानसभा चुनाव

2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पास मजबूत चेहरा नहीं होने के कारण बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ी. नतीजा रहा कि 2012 में 30 सीटों पर सिमटने वाली बीजेपी 2017 में 57 विधानसभा सीटें जीतने के साथ प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई. 2017 में बीजेपी का कैंपेन रहा -अटल ने बनाया, मोदी जी संवारेंगे. इसी नारे के साथ चुनाव लड़ा गया था. भाजपा सत्ता में आई तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को बनाया गया.

त्रिवेंद्र रावत मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश में कोई ऐसी कल्याणकारी योजना नहीं ला पाए, जिससे जनता को 2022 के चुनाव में लुभाया जा सके. नतीजा रहा कि त्रिवेंद्र रावत को मुख्यमंत्री पद 4 साल पूरे होने से पहले ही गंवाना पड़ा. त्रिवेंद्र रावत मुख्यमंत्री पद से हटे तो बीजेपी ने तीरथ रावत को बड़ी आस के साथ मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन तीरथ रावत का 4 महीने का कार्यकाल पूरा होने को है, वे भी जनता को लुभा नहीं सके.

बीजेपी को डर है कि पार्टी राज्य सरकार के कामों को लेकर जनता के बीच कैसे जाएगी. इसके लिए बीजेपी में तीन दिन चिंतन के बाद केंद्र की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाने का फैसला लिया और प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया.

पढ़ें- उत्तराखंड BJP PM मोदी के चेहरे पर लड़ेगी 2022 का चुनाव, नवंबर में होगी प्रधानमंत्री की बड़ी जनसभा

पीएम मोदी नवंबर में करेंगे उत्तराखंड में रैली

2022 चुनाव में कम समय होने के कारण बीजेपी जोरों के साथ विधानसभा चुनाव में जुट गई है. जिसके चलते बीजेपी राज्य स्तर पर बैठकों के साथ जनसभा करने की तैयारियों में जुट गई है. 2022 चुनाव को देखते हुए नवंबर में प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड में बड़ी रैली करेंगे. जनता को लुभाने के लिए 2017 विधानसभा चुनाव से पहले भी पीएम मोदी ने रैली की थी, जिसमें ऑलवेदर रोड और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट उत्तराखण्ड को दिया गया. इसी तरह ही 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी नवंबर की रैली में उत्तराखंड में बड़ी घोषणा कर सकते हैं जिसके नाम पर बीजेपी विधानसभा चुनाव में उतरेगी.

रोड मैप तैयार किया गया

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चिंतन शिविर में विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव को लेकर रोड मैप तैयार किया गया है. तीन दिन का चिंतन शिविर का कार्यक्रम सफल रहा. इस बैठक के जरिए आगे के लिए रोड मैप तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपनी योजनाओं को लेकर लोगों तक जाएगी और नीतियां संगठन के माध्यम से नीचे धरातल तक पहुंचाएंगे.

पढ़ें- उत्तराखंड में डीजल-पेट्रोल पर कम होगा वैट, मनवीर चौहान ने कांग्रेस को दी ये नसीहत

70 विधानसभा सीटों में 70 पूर्णकालिक प्रचारक बनाए जाएंगे

2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में पूर्णकालिक प्रचारक बनाएगी, जो डबल इंजन की सरकार के काम अहसास जनता को कराएंगे. राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना को लोगों के बीच पहुंचाएंगे. विधानसभा सीटों के बीच समन्वय बनाना और बूथ तक की तैयारी करना पूर्णकालिक है जो बूथ लेवल पर पार्टी का विस्तार करेंगे.

पढ़ें- BJP के चिंतन शिविर का दूसरा दिन: विकास के काम और योजनाएं अंतिम छोर तक पहुंचें- मदन

वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा हुई

चिंतन शिविर में वर्तमान परिस्थिति में बीजेपी सरकार ने किस रूप में काम किया है. किन-किन योजनाओं को आगे बढ़ाया है. अन्य राजनीतिक दलों की अपेक्षा बीजेपी कितना आगे है. जनता का कितना विश्वास किया है इन सब पर चर्चा हुई.

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाएंगे

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में से ऐसी योजनाएं जो जनता को छू रही हैं, उन योजनाओं के साथ कुछ और योजनाएं बनाकर सम्मिलित करके चुनाव के मुख्य रूप में आगे बढ़ेंगे.

जिले की कार्यसमिति आयोजित की जाएगी

जुलाई से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बीजेपी जिले की कार्यसमिति आयोजित की जाएगी. सभी जिलों की कार्यसमिति का पूरा कार्यक्रम तय किया गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड BJP का रामनगर चिंतन शिविर LIVE

मंत्रीगण जिला स्तर पर भ्रमण करेंगे

राज्य सरकार के सभी मंत्री जिला स्तर पर, मंडल स्तर पर भ्रमण का कार्यक्रम करेंगे. मंत्रियों के साथ संगठन के पदाधिकारी भी होंगे. सभी मंत्री 70 विधानसभा के 252 मंडलों में जाकर जनता की समस्याओं का जमीनी स्तर पर समाधान करेंगे.

केंद्रों की बैठकें जुलाई महीने में की जाएंगी

शक्ति केंद्रों पर बीजेपी की बैठकें जुलाई महीने में की जाएंगी. इनमें सरकार की योजनाओं को शक्ति के साथ जनता के बीच ले जाने पर चर्चा होगी.

1 जुलाई को सभी मोर्चों की बैठक देहरादून में आयोजित की जाएगी

1 जुलाई को पूरे प्रदेश के मोर्चों के पदाधिकारियों की बैठक की जाएगी. इसमें हर मोर्चे के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी.

सितंबर में सामाजिक संपर्क अभियान की शूरुआत

सितंबर में सामाजिक संपर्क अभियान बड़े स्तर पर किया जाएगा. इसमें सभी सांसद, विधायक, मंत्री, प्रदेश के पदाधिकारी आस्था के केंद्र, संत समाज से संपर्क अभियान चलाया जाएगा.

पढ़ें- रामनगर में BJP का चिंतन शिविर, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा

2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चिंतन शिविर में अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई. इनमें बीजेपी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ चुनाव में जनता के बीच जाने पर चर्चा की गई. चुनाव का रोड मैप तैयार कर नवंबर महीने तक कार्यक्रम तय किए गए. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई है. बीजेपी इन कार्यक्रमों के तहत जनता को किस तरह लुभा सकती है. क्या बीजेपी 2022 में सत्ता में फिर काबिज हो पाएगी, ये तो आने वाला चुनाव ही बताएगा. लेकिन बीजेपी ने इस चिंतन शिविर के माध्यम से चुनावी बिगुल तो फूंक ही दिया है.

रामनगर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों को लेकर सक्रिय हो गई हैं. राजनीतिक पार्टियों में चुनावी बैठकें शुरू हो गई हैं. इसी के चलते बीजेपी ने रामनगर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया. चिंतन शिविर 27 जून से 29 जून तक चला. इसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री तीरथ रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कैबिनेट मंत्री, विधायक, सांसद और बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी शामिल रहे.

बीजेपी चिंतन शिविर समाप्त.

बैठक में निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा 2022 का विधानसभा चुनाव

2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पास मजबूत चेहरा नहीं होने के कारण बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ी. नतीजा रहा कि 2012 में 30 सीटों पर सिमटने वाली बीजेपी 2017 में 57 विधानसभा सीटें जीतने के साथ प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई. 2017 में बीजेपी का कैंपेन रहा -अटल ने बनाया, मोदी जी संवारेंगे. इसी नारे के साथ चुनाव लड़ा गया था. भाजपा सत्ता में आई तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को बनाया गया.

त्रिवेंद्र रावत मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश में कोई ऐसी कल्याणकारी योजना नहीं ला पाए, जिससे जनता को 2022 के चुनाव में लुभाया जा सके. नतीजा रहा कि त्रिवेंद्र रावत को मुख्यमंत्री पद 4 साल पूरे होने से पहले ही गंवाना पड़ा. त्रिवेंद्र रावत मुख्यमंत्री पद से हटे तो बीजेपी ने तीरथ रावत को बड़ी आस के साथ मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन तीरथ रावत का 4 महीने का कार्यकाल पूरा होने को है, वे भी जनता को लुभा नहीं सके.

बीजेपी को डर है कि पार्टी राज्य सरकार के कामों को लेकर जनता के बीच कैसे जाएगी. इसके लिए बीजेपी में तीन दिन चिंतन के बाद केंद्र की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाने का फैसला लिया और प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया.

पढ़ें- उत्तराखंड BJP PM मोदी के चेहरे पर लड़ेगी 2022 का चुनाव, नवंबर में होगी प्रधानमंत्री की बड़ी जनसभा

पीएम मोदी नवंबर में करेंगे उत्तराखंड में रैली

2022 चुनाव में कम समय होने के कारण बीजेपी जोरों के साथ विधानसभा चुनाव में जुट गई है. जिसके चलते बीजेपी राज्य स्तर पर बैठकों के साथ जनसभा करने की तैयारियों में जुट गई है. 2022 चुनाव को देखते हुए नवंबर में प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड में बड़ी रैली करेंगे. जनता को लुभाने के लिए 2017 विधानसभा चुनाव से पहले भी पीएम मोदी ने रैली की थी, जिसमें ऑलवेदर रोड और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट उत्तराखण्ड को दिया गया. इसी तरह ही 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी नवंबर की रैली में उत्तराखंड में बड़ी घोषणा कर सकते हैं जिसके नाम पर बीजेपी विधानसभा चुनाव में उतरेगी.

रोड मैप तैयार किया गया

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चिंतन शिविर में विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव को लेकर रोड मैप तैयार किया गया है. तीन दिन का चिंतन शिविर का कार्यक्रम सफल रहा. इस बैठक के जरिए आगे के लिए रोड मैप तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपनी योजनाओं को लेकर लोगों तक जाएगी और नीतियां संगठन के माध्यम से नीचे धरातल तक पहुंचाएंगे.

पढ़ें- उत्तराखंड में डीजल-पेट्रोल पर कम होगा वैट, मनवीर चौहान ने कांग्रेस को दी ये नसीहत

70 विधानसभा सीटों में 70 पूर्णकालिक प्रचारक बनाए जाएंगे

2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में पूर्णकालिक प्रचारक बनाएगी, जो डबल इंजन की सरकार के काम अहसास जनता को कराएंगे. राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना को लोगों के बीच पहुंचाएंगे. विधानसभा सीटों के बीच समन्वय बनाना और बूथ तक की तैयारी करना पूर्णकालिक है जो बूथ लेवल पर पार्टी का विस्तार करेंगे.

पढ़ें- BJP के चिंतन शिविर का दूसरा दिन: विकास के काम और योजनाएं अंतिम छोर तक पहुंचें- मदन

वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा हुई

चिंतन शिविर में वर्तमान परिस्थिति में बीजेपी सरकार ने किस रूप में काम किया है. किन-किन योजनाओं को आगे बढ़ाया है. अन्य राजनीतिक दलों की अपेक्षा बीजेपी कितना आगे है. जनता का कितना विश्वास किया है इन सब पर चर्चा हुई.

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाएंगे

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में से ऐसी योजनाएं जो जनता को छू रही हैं, उन योजनाओं के साथ कुछ और योजनाएं बनाकर सम्मिलित करके चुनाव के मुख्य रूप में आगे बढ़ेंगे.

जिले की कार्यसमिति आयोजित की जाएगी

जुलाई से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बीजेपी जिले की कार्यसमिति आयोजित की जाएगी. सभी जिलों की कार्यसमिति का पूरा कार्यक्रम तय किया गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड BJP का रामनगर चिंतन शिविर LIVE

मंत्रीगण जिला स्तर पर भ्रमण करेंगे

राज्य सरकार के सभी मंत्री जिला स्तर पर, मंडल स्तर पर भ्रमण का कार्यक्रम करेंगे. मंत्रियों के साथ संगठन के पदाधिकारी भी होंगे. सभी मंत्री 70 विधानसभा के 252 मंडलों में जाकर जनता की समस्याओं का जमीनी स्तर पर समाधान करेंगे.

केंद्रों की बैठकें जुलाई महीने में की जाएंगी

शक्ति केंद्रों पर बीजेपी की बैठकें जुलाई महीने में की जाएंगी. इनमें सरकार की योजनाओं को शक्ति के साथ जनता के बीच ले जाने पर चर्चा होगी.

1 जुलाई को सभी मोर्चों की बैठक देहरादून में आयोजित की जाएगी

1 जुलाई को पूरे प्रदेश के मोर्चों के पदाधिकारियों की बैठक की जाएगी. इसमें हर मोर्चे के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी.

सितंबर में सामाजिक संपर्क अभियान की शूरुआत

सितंबर में सामाजिक संपर्क अभियान बड़े स्तर पर किया जाएगा. इसमें सभी सांसद, विधायक, मंत्री, प्रदेश के पदाधिकारी आस्था के केंद्र, संत समाज से संपर्क अभियान चलाया जाएगा.

पढ़ें- रामनगर में BJP का चिंतन शिविर, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा

2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चिंतन शिविर में अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई. इनमें बीजेपी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ चुनाव में जनता के बीच जाने पर चर्चा की गई. चुनाव का रोड मैप तैयार कर नवंबर महीने तक कार्यक्रम तय किए गए. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई है. बीजेपी इन कार्यक्रमों के तहत जनता को किस तरह लुभा सकती है. क्या बीजेपी 2022 में सत्ता में फिर काबिज हो पाएगी, ये तो आने वाला चुनाव ही बताएगा. लेकिन बीजेपी ने इस चिंतन शिविर के माध्यम से चुनावी बिगुल तो फूंक ही दिया है.

Last Updated : Jun 29, 2021, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.