हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में रहने वाले रिक्शा चालक सुमित साहू की पत्थरों से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी नशे की प्रवृत्ति का है. आरोपी ने 6 हजार रुपए लूटने के लिए सुमित की हत्या की थी.
ये सनसनीखेज मामला हल्द्वानी के इंदिरा नगर का है. जहां 26 साल का सुमित साहू एक अक्टूबर को अचानक लापता हो गया. खोजबीन के दौरान पुलिस को उसका ई-रिक्शा नीलकंठ अस्पताल के पास खड़ा मिला. लेकिन सुमित का कुछ पता नहीं लगा. पुलिस ने 2 अक्टूबर की देर शाम सुमित का शव सुशीला तिवारी कैंसर अस्पताल के पास झाड़ियों से बरामद किया.
पढ़ेंः अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी लूटकांड का पांचवा आरोपी लाया गया दून, हो सकते हैं कई खुलासे
बताया जा रहा है कि छत्रपाल नाम के एक शख्स ने सुमित के 6000 रुपए लूटने के उद्देश्य से पथरों से कुचल कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी नशे की प्रवृत्ति का है और नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने ऐसा किया.
पढ़ेंः अल्मोड़ा: अवैध शराब के साथ यूथ कांग्रेस नेता गिरफ्तार
पुलिस की जांच में ये भी पता चला है कि छत्रपाल और सुमित की आपस में जान-पहचान थी. वारदात से पहले दोनों ने शराब भी पी थी. इस दौरान जैसे ही छत्रपाल को पता लगा कि सुमित के पास पैसे हैं, तो उसने हत्या की योजना बनाई. आरोपी छत्रपाल की निशानदेही पर ही पुलिस टीम ने सुमित का शव बरामद किया था.