ETV Bharat / state

इस कुत्ते की सूचना देने वाले को मिलेगा ₹25000 का इनाम, जानिए क्या है माजरा - reward of rupees 25 thousands for searching a Rottweiler dog

सहायक सेनानायक आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव महेश चंद जोशी का रॉटविलर प्रजाति का कुत्ता टाइसन 17 अगस्त की शाम लगभग 7 बजे आईआरबी बैलपड़ाव के सामने से गायब हो गया है. कुत्ते को काफी खोजा भी गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया है. ऐसे में सेनानायक ने कुत्ते की सूचना देने वाले को ₹25000 का इनाम देन की घोषणा की है.

ramnagar dog news
ramnagar dog news
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 2:09 PM IST

रामनगर: अक्सर आते-जाते आपकी नजर दीवारों या होर्डिंग्स पर लगे विज्ञापनों, कोई जानकारी या गुमशुदा की तलाश जैसी सूचनाओं पर पड़ती रहती होगी, लेकिन जनपद नैनीताल के बैलपड़ाव क्षेत्र में एक ऐसा ही पोस्टर चर्चाओं में है, जिसे बकायदा लोग रुक-रुककर पढ़ रहे हैं. दरअसल, ये एक कुत्ते की गुमशुदगी का पोस्टर है. यही नहीं, इस कुत्ते की जानकारी देने वाले को ₹25000 का इनाम भी मिलेगा.

नैनीताल जनपद के बैलपड़ाव क्षेत्र में ये पोस्टर लोगों को अपनी ओर खींचने रहा है. दरअसल, सहायक सेनानायक आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव महेश चंद जोशी का रॉटविलर प्रजाति का कुत्ता टाइसन 17 अगस्त की शाम लगभग 7 बजे आईआरबी बैलपड़ाव के सामने से गायब हो गया था. कुत्ते को काफी खोजा भी गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया.

पढ़ें- उत्तराखंड STF ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, महीने भर में 1 लाख डॉलर की ठगी

थक-हारकर महेश चंद जोशी ने कुत्ते की सूचना देने वाले के लिए बकायदा पोस्टर छाप कर दीवारों पर लगा दिए, जिसमें लिखा गया है-

17 अगस्त को रॉटविलर प्रजाति का कुत्ता अचानक कहीं गुम हो गया है. कुत्ता काले रंग का है उसके चारों पैरों के पंजे से थोड़ा ऊपर तक पीला रंग है. आंख के ऊपर पीले रंग की बिंदिया बनी है. उम्र लगभग 4 वर्ष, वजन 40 किलो, उसका नाम टाइसन है. किसी भी व्यक्ति को टाइसन दिखाई दे तो दिए गये नंबर पर सूचना देने की कृपा करें. सूचना देने वाले को ₹25000 का पुरस्कार दिया जाएगा.

रामनगर: अक्सर आते-जाते आपकी नजर दीवारों या होर्डिंग्स पर लगे विज्ञापनों, कोई जानकारी या गुमशुदा की तलाश जैसी सूचनाओं पर पड़ती रहती होगी, लेकिन जनपद नैनीताल के बैलपड़ाव क्षेत्र में एक ऐसा ही पोस्टर चर्चाओं में है, जिसे बकायदा लोग रुक-रुककर पढ़ रहे हैं. दरअसल, ये एक कुत्ते की गुमशुदगी का पोस्टर है. यही नहीं, इस कुत्ते की जानकारी देने वाले को ₹25000 का इनाम भी मिलेगा.

नैनीताल जनपद के बैलपड़ाव क्षेत्र में ये पोस्टर लोगों को अपनी ओर खींचने रहा है. दरअसल, सहायक सेनानायक आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव महेश चंद जोशी का रॉटविलर प्रजाति का कुत्ता टाइसन 17 अगस्त की शाम लगभग 7 बजे आईआरबी बैलपड़ाव के सामने से गायब हो गया था. कुत्ते को काफी खोजा भी गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया.

पढ़ें- उत्तराखंड STF ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, महीने भर में 1 लाख डॉलर की ठगी

थक-हारकर महेश चंद जोशी ने कुत्ते की सूचना देने वाले के लिए बकायदा पोस्टर छाप कर दीवारों पर लगा दिए, जिसमें लिखा गया है-

17 अगस्त को रॉटविलर प्रजाति का कुत्ता अचानक कहीं गुम हो गया है. कुत्ता काले रंग का है उसके चारों पैरों के पंजे से थोड़ा ऊपर तक पीला रंग है. आंख के ऊपर पीले रंग की बिंदिया बनी है. उम्र लगभग 4 वर्ष, वजन 40 किलो, उसका नाम टाइसन है. किसी भी व्यक्ति को टाइसन दिखाई दे तो दिए गये नंबर पर सूचना देने की कृपा करें. सूचना देने वाले को ₹25000 का पुरस्कार दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.