कालाढूंगीः दूरस्थ धापला गांव में बीते रोज बारिश से मची भारी तबाही के बाद जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी कड़ी में तहसीलदार, राजस्व और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया. जहां पर टीम ने आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया.
बता दें कि, कालाढूंगी के दूरस्थ अंबेडकर गांव धापला में भारी बारिश होने से भू-स्खलन की स्थिति पैदा हो गई थी. बारिश के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पूर्व ग्राम प्रधान जीवन लाल ने बताया कि बारिश से अभी तक किसानों की कई एकड़ जमीन बह चुकी है. साथ ही पेयजल लाइन और पैदल मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
ये भी पढे़ंः उत्तरकाशी आपदाः धीरे-धीरे पटरी पर लौटती जिंदगी, मंडी में सेब की आवक शुरू
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए कालाढूंगी आना पड़ता है. गांव का रास्ता आरक्षित वन भूमि से होकर निहाल नदी से होकर गुजरता है. ऐसे में मार्ग क्षतिग्रस्त होने से उन्हें जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है. वहीं, ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने के साथ जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है.
सिंचाई विभाग के एसडीओ उमेश चंद्र उप्रेती ने बताया कि गांव में जाने के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों को जंगल से होकर गुजरना पड़ता है. बारिश से नाले के पास पेयजल लाइन ध्वस्त हो चुकी है. साथ ही सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त होने के साथ खेतों का भी काफी कटाव हुआ है. जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर गांव में व्यवस्था दुरुस्त किया जाएगा.