ETV Bharat / state

आपदाग्रस्त धापला गांव पहुंची प्रशासन की टीम, ग्रामीणों ने मांगा मुआवजा - आपदाग्रस्त धापला गांव का निरीक्षण

कालाढूंगी के दूरस्थ अंबेडकर गांव धापला में भारी बारिश होने से किसानों की कई एकड़ जमीन बह चुकी है. साथ ही पेयजल लाइन और पैदल मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

disaster affected area kaladhungi
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 9:40 PM IST

कालाढूंगीः दूरस्थ धापला गांव में बीते रोज बारिश से मची भारी तबाही के बाद जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी कड़ी में तहसीलदार, राजस्व और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया. जहां पर टीम ने आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया.

धापला गांव में बारिश के बाद मची तबाही.

बता दें कि, कालाढूंगी के दूरस्थ अंबेडकर गांव धापला में भारी बारिश होने से भू-स्खलन की स्थिति पैदा हो गई थी. बारिश के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पूर्व ग्राम प्रधान जीवन लाल ने बताया कि बारिश से अभी तक किसानों की कई एकड़ जमीन बह चुकी है. साथ ही पेयजल लाइन और पैदल मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

ये भी पढे़ंः उत्तरकाशी आपदाः धीरे-धीरे पटरी पर लौटती जिंदगी, मंडी में सेब की आवक शुरू

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए कालाढूंगी आना पड़ता है. गांव का रास्ता आरक्षित वन भूमि से होकर निहाल नदी से होकर गुजरता है. ऐसे में मार्ग क्षतिग्रस्त होने से उन्हें जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है. वहीं, ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने के साथ जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है.

सिंचाई विभाग के एसडीओ उमेश चंद्र उप्रेती ने बताया कि गांव में जाने के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों को जंगल से होकर गुजरना पड़ता है. बारिश से नाले के पास पेयजल लाइन ध्वस्त हो चुकी है. साथ ही सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त होने के साथ खेतों का भी काफी कटाव हुआ है. जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर गांव में व्यवस्था दुरुस्त किया जाएगा.

कालाढूंगीः दूरस्थ धापला गांव में बीते रोज बारिश से मची भारी तबाही के बाद जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी कड़ी में तहसीलदार, राजस्व और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया. जहां पर टीम ने आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया.

धापला गांव में बारिश के बाद मची तबाही.

बता दें कि, कालाढूंगी के दूरस्थ अंबेडकर गांव धापला में भारी बारिश होने से भू-स्खलन की स्थिति पैदा हो गई थी. बारिश के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पूर्व ग्राम प्रधान जीवन लाल ने बताया कि बारिश से अभी तक किसानों की कई एकड़ जमीन बह चुकी है. साथ ही पेयजल लाइन और पैदल मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

ये भी पढे़ंः उत्तरकाशी आपदाः धीरे-धीरे पटरी पर लौटती जिंदगी, मंडी में सेब की आवक शुरू

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए कालाढूंगी आना पड़ता है. गांव का रास्ता आरक्षित वन भूमि से होकर निहाल नदी से होकर गुजरता है. ऐसे में मार्ग क्षतिग्रस्त होने से उन्हें जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है. वहीं, ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने के साथ जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है.

सिंचाई विभाग के एसडीओ उमेश चंद्र उप्रेती ने बताया कि गांव में जाने के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों को जंगल से होकर गुजरना पड़ता है. बारिश से नाले के पास पेयजल लाइन ध्वस्त हो चुकी है. साथ ही सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त होने के साथ खेतों का भी काफी कटाव हुआ है. जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर गांव में व्यवस्था दुरुस्त किया जाएगा.

Intro:कालाढूंगी का दूरस्थ राजस्व गांव धापला मैं बीते रोज हुई बारिश ने तबाही ला दी थी, बारिश से गांव मैं बाढ़ के हालात पैदा हो गए थे। कल हुई बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने गांव मे पहुचे राजस्व विभाग व सिचाई विभाग के अधिकारियों ने गांव मे पहुचकर स्थिति का जायजा लिया।Body:कालाढूंगी के दूरस्थ अंबेडकर गांव धापला में कुछ पल के लिए बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पूर्व ग्राम प्रधान जीवन लाल ने बताया कि बाढ़ से अभी तक किसानों की कई एकड़ जमीन बह चुकी है। उन्होंने प्रशासन से गांव में भ्रमण कर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर मुआवजा दिलाने की मांग की। अम्बेडकर गांव धापला कालाढूंगी से दूर दो नदियों के बीच मैं बसा हुआ गांव जहाँ पहुचने के लिए निहाल नदी को पार करना पड़ता है धापला गांव के लोगो को अपनी रोजमर्रा के समान खरीदने के लिए कालाढूंगी आना पड़ता है। धापला गांव को रास्ता आरक्षित वन भूमि से होकर निहाल नदी से होकर गुजरना पड़ता है। धापला गांव के दूसरे छोर मैं आमागैर नाला पड़ता है जिसने पूरे गांव मे तबाही ला दी है गांव मैं भारी बारिश के चलते आमागैर नाला उफान पर आने से गांव की पेयजल लाइन ध्वस्त हो गई है और सिचाई नहरे टूट चुकी है सड़क नालो मैं तब्दील हो चुकी है। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने की मांग की है और जिन ग्रामीणों के खेत बहे है उनको उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।Conclusion:सिचाई विभाग के एस डी ओ उमेश चंद्र उप्रेती ने आपदा ग्रस्त धापला गांव मे निरीक्षण करने के बाद बताया कि प्रथम दृष्टया गांव मैं जाने के लिए रोड की व्यवस्था नही है जंगल से होकर जाना पड़ता है और गांव मैं आमागैर नाले से गांव की पेयजल लाइन ध्वस्त हो चुकी है और सिचाई नहर भी टूटी है और ग्रामीणों के खेतों के भी कटाव हो चुका है। समन्धित विभाग जल्द एस्टीमेट बनाकर जल्द से जल्द गांव मैं व्यवस्था दुरुत्त करने मे जुट गए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.