कालाढूंगी: नैनीताल जिले के कालाढूंगी में एक किसान ने भू-माफिया पर अपनी जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. पीड़ित किसान ने इस मामले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीएम धीराज गर्ब्याल और एसएसपी पंकज भट्ट को एक शिकायत पत्र भेजा है. यह मामला पवालगढ़ गांव का है.
पवालगढ़ गांव निवासी अनिल पुरी ने बताया कि उसने अपनी खेत की जमीन में आम, अमरूद और शहतूत के पेड़ लगा रखे हैं. अनिल पुरी के मुताबिक, सोमवार को उसकी पत्नी किसी काम से खेत पर गई तो उसने देखा कि पड़ोस में रहने वाला रिजॉर्ट के मैनेजर महोन मसीह व रिजॉर्ट स्वामी रवि गुप्ता ने उसके फलों के पेड़ काटकर फेंक दिए.
पढ़ें- साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में पुलिस ने लौटाये ₹7.50 लाख
अनिल पुरी के मुताबिक, जब उसकी पत्नी ने दोनों से इस बारे में बात की तो उन्होंने उसकी साथ गाली गलौज की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी. अनिल पुरी ने बताया कि दोनों ने उसे धमकी दी है कि वो उनकी जमीन पर कब्जा कर लेंगे.