हल्द्वानी: प्रदेश के करीब 9500 राशन डीलरों के लिए राहत की खबर है. राशन को पिछले साल का बकाया तीन महीने का राशन वितरण का कमीशन और राशन ढुलाई का भाड़ा मिलने वाला है, इसके लिए राज्य सरकार ने ₹25 करोड़ रुपये जारी कर दिये हैं.
बता दें, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकारी सस्ता गल्ला राशन डीलरों द्वारा पिछले साल कोरोना काल में लोगों को 8 महीने (अप्रैल से नवंबर) तक निःशुल्क राशन का वितरण किया गया था. लेकिन डीलरों को राशन वितरण का कमीशन और राशन ढुलाई का भाड़ा सिर्फ दो महीने (अप्रैल और मई) का दिया गया था, जिसके चलते राशन डीलरों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया था.
बताया जा रहा है कि करीब 9,500 राशन डीलरों के अभी भी करीब ₹37 करोड़ बकाया हैं. उपायुक्त खाद्य विभाग राहुल शर्मा ने बताया कि पिछले साल के बकाया भुगतान में शुरूआती दिनों में अप्रैल और मई महीने के भुगतान हो चुका है. केंद्र सरकार ने ₹25 करोड़ रुपए का बजट और जारी किया है. ऐसे में सभी जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि राशन डीलरों को उनका भुगतान जल्द से जल्द किया जाए.
पढ़ें- डेंगू से निपटने की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग, आरक्षित किए बेड
उन्होंने बताया कि ₹25 करोड़ बजट जारी होने के बाद अभी भी करीब ₹12 करोड़ का भुगतान बकाया शेष रह गया है. जिसके लिए शासन द्वारा केंद्र को पत्र लिखा गया है. ₹12 करोड़ भी जल्द मिलने की उम्मीद है, बजट राशन डीलरों का भुगतान पूर्ण कर दिया जाएगा.