ETV Bharat / state

आठ महीने बाद दोबारा पटरियों पर दौड़ी रानीखेत एक्सप्रेस, यात्रियों को मिली राहत - काठगोदाम से जैसलमेर के बीच चली ट्रेन

लॉकडाउन लागू होने के बाद 25 मार्च से इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था, जिस कारण कुमाऊं से दिल्ली और राजस्थान जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था.

Ranikhet Express  news
रानीखेत एक्सप्रेस
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 10:22 PM IST

हल्द्वानी: करीब आठ महीने बाद काठगोदाम से जैसलमेर के बीच चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस शनिवार को दोबार पटरियों पर दौड़ी. पहले ही दिन करीब 60 प्रतिशत यात्रियों ने सफर किया. इस ट्रेन के चलने से दिल्ली और राजस्थान जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है.

पढ़ें- CM ने जिलाधिकारियों संग कोविड-19 को लेकर की समीक्षा बैठक, मृत्यु दर कम करने पर फोकस

शनिवार को अपने निर्धारित समय 20.35 बजे रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन काठगोदाम से जैसलमेर के लिए रवाना हुई. हालांकि, हमेशा फुल रहने वाले रानीखेत एक्सप्रेस में शनिवार को 60 प्रतिशत यात्रियों ने ही सफर किया. काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि पहले दिन ट्रेन के संचालन में अच्छा परिणाम मिला है. करीब 50 से 60 प्रतिशत यात्रियों ने ट्रेन में सफर किया है. उम्मीद है कि जल्द ही पहले ही तरह ये ट्रेन फुल होकर जाएगी.

बता दें कि कोरोना के कारण लागू किए लॉकडाउन के बाद 25 मार्च से इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था. जिसके चलते कुमाऊं से दिल्ली और राजस्थान को जाने वाले यात्री काफी परेशान थे. इस ट्रेन के दोबार शुरू होने से इस रूट के यात्रियों को काफी राहत मिलेंगी.

हल्द्वानी: करीब आठ महीने बाद काठगोदाम से जैसलमेर के बीच चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस शनिवार को दोबार पटरियों पर दौड़ी. पहले ही दिन करीब 60 प्रतिशत यात्रियों ने सफर किया. इस ट्रेन के चलने से दिल्ली और राजस्थान जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है.

पढ़ें- CM ने जिलाधिकारियों संग कोविड-19 को लेकर की समीक्षा बैठक, मृत्यु दर कम करने पर फोकस

शनिवार को अपने निर्धारित समय 20.35 बजे रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन काठगोदाम से जैसलमेर के लिए रवाना हुई. हालांकि, हमेशा फुल रहने वाले रानीखेत एक्सप्रेस में शनिवार को 60 प्रतिशत यात्रियों ने ही सफर किया. काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि पहले दिन ट्रेन के संचालन में अच्छा परिणाम मिला है. करीब 50 से 60 प्रतिशत यात्रियों ने ट्रेन में सफर किया है. उम्मीद है कि जल्द ही पहले ही तरह ये ट्रेन फुल होकर जाएगी.

बता दें कि कोरोना के कारण लागू किए लॉकडाउन के बाद 25 मार्च से इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था. जिसके चलते कुमाऊं से दिल्ली और राजस्थान को जाने वाले यात्री काफी परेशान थे. इस ट्रेन के दोबार शुरू होने से इस रूट के यात्रियों को काफी राहत मिलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.