रामनगर : नगर में पुलिस की एक अच्छी पहल देखने को मिल रही है. जहां पूरा देश कोरोना से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल कर रहा है तो वहीं कुछ लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. रविवार को रामनगर पुलिस ने उन्हीं लोगों को मास्क वितरित किया और घरों में रहने का सलाह दी.
रामनगर पुलिस कोरोना को हराने के लिए आगे बढ़कर हर कदम पर अपना योगदान दे रही है. आज रामनगर कोतवाल रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में लॉकडाउन के दौरान सुबह से दोपहर एक बजे तक मिलने वाली छूट के दौरान बाइक सवार व पैदल चलने वाले लोग बिना मास्क के ही घूमते मिले. ऐसे में रामनगर पुलिस ने लोगों को समझाकर मास्क वितरित किये. रामनगर पुलिस लगातार जरूरतमंदों को मास्क मुहैया करवा रही है.
पढ़ें:लॉकडाउन: भीमराव आंबेडकर जयंती आयोजन समिति ने जरूरतमंद लोगों के लिए चलाया तीन दिवसीय अभियान
रामनगर के कोतवाल रवि कुमार का कहना है कि आज सुबह से ही बाइक सवार और पैदल घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किया गया, साथ ही एहतियात भी दी गई कि वो बाहर न निकलें.