रामनगर: कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को 40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. स्मैक की कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है. वहीं, पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में नाजायज संबंधों के शक में पत्नी का मर्डर, आरोपी गिरफ्तार
अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान जसपुर उधम सिंह नगर निवासी सलीम को रामनगर के खताड़ी के पास से पकड़ा. जिसके कब्जे से करीब 40 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत 50 हजार से ज्यादा बताई जा रही है.
कोतवाल ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. हालांकि, कोतवाली पुलिस अभी तक स्मैक पहुंचाने वाले को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. अब देखने वाली बात है कि पुलिस नशा तस्कर के मुख्य सरगना को कब तक पकड़ने में कामयाब होती है.
वहीं, बागेश्वर में आज दो युवकों को 8.69 ग्राम स्मैक के पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसमें से एक देहरादून और दूसरा बागेश्वर का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर अल्मोड़ा जेल भेज दिया है. इसके अलावा बीते रोज एक युवक 5.18 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार हुआ था.