रामनगर: नैनीताल के रामनगर में पुलिस ने पिछले काफी समय से फरार चल रहे इनामी बदमाश को धर दबोचा है. पुलिस ने बताया कि बदमाश को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया आरोपी साल 2020 में अपने मालिक से 22 लाख रुपए लूटकर फरार हो गया था.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी सोनू उर्फ संतोष कुमार नाम का व्यक्ति हल्द्वानी के एक व्यवसायी के यहां 2 सालों से ड्राइवर का काम करता था. एक दिन मालिक और वो 22 लाख रुपए लेकर जमीन की रजिस्ट्री कराने के सिलसिले में रामनगर गए थे, तभी सोनू ने मालिक से पैसे छीनकर फरार हो गया था. जिसके बाद से पुलिस उसकी धर पकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी. लेकिन आरोपी का कुछ पता नहीं चल सका.
ये भी पढ़ें: पांच फरवरी : अपोलो 14 चांद की सतह पर उतरा, महर्षि महेश योगी का निधन
वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस आरोपी सोनू को 2 साल बाद पकड़ने में कामयाब रही. पुलिस ने आरोपी सोनू को जयपुर से करीब 40,000 की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने लूट कुछ रकम ठिकाने लगा दी है. जबकि लूट के 16 लाख रुपए के उसने चावल खरीद कर पश्चिम बंगाल के एक गोदाम में रखवा दिए थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी से जल्द ही बाकी की लूट की रकम भी बरामद करने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़ें: भाकियू नेता राकेश टिकैत को लेकर कृषि मंत्री ने किया बड़ा खुलासा, कही ये बात
रामनगर कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी. बदमाश पर 2,500 रुपए का इनाम घोषित था. जिसको राजस्थान के जयपुर से 40,000 की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है.