ETV Bharat / state

ढेला चौकी इंचार्ज के खिलाफ फूटा जन प्रतिनिधियों का गुस्सा, लगाया अभद्रता करने का आरोप - ढेला चौकी इंचार्ज बीपी सिंह

रामनगर के जन प्रतिनिधियों ने ढेला चौकी इंचार्ज बीपी सिंह के खिलाफ रामनगर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन किया. जन प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि ढेला चौकी इंचार्ज ग्रामीणों, ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्य से अभद्रता कर रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कोतवाल अरुण कुमार सैनी को बीपी सिंह के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा.

protest against Dhela Outpost Incharge
ढेला चौकी इंचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 9:56 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 10:37 PM IST

रामनगर: ढेला चौकी इंचार्ज बीपी सिंह (Dhela Outpost Incharge BP Singh) के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन (Panchayat representatives protest). पंचायत प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि ढेला चौकी इंचार्ज ने जब से चौकी का कार्यभार ग्रहण किया गया है. तब से वे लगातार ग्रामीणों, ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ अभद्रता की जा रही है. उसी को लेकर ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्य कोतवाली पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने के साथ ही कोतवाल अरुण कुमार सैनी को ज्ञापन सौंपा.

पंचायत प्रतिनिधि का आरोप है कि रामनगर कोतवाली (Ramnagar Kotwali) में तैनात पुलिसकर्मियों और दारोगा लोगों के साथ अभद्रता कर रहे हैं, जिससे जनता परेशान है. वही, अधिकारियों की हीला हवाली के चलते अब यह दरोगा और पुलिसकर्मी जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भी खुलेआम अभद्रता कर रहे हैं और दबंगई दिखा रहे हैं. जिसके विरोध में रामनगर विकासखंड (Ramnagar Block) के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में कई ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य कोतवाली पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी (sloganeering against police) की और कोतवाल अरुण कुमार सैनी को ज्ञापन सौंपा.

ढेला चौकी इंचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: PM आवास योजना के चक्कर में उजड़ी गरीबों की झोपड़ी, खुले आसमान के नीचे रहने को मजूबर!

ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि ढेला चौकी इंचार्ज बीपी सिंह (Dhela Outpost Incharge BP Singh) जब से चौकी का कार्यभार ग्रहण किया गया है, तब से लगातार ग्रामीणों, ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ अभद्रता कर रहे हैं. बीते गुरुवार की रात चौकी इंचार्ज ने चौकी में ढेला क्षेत्र के ग्राम प्रधान के साथ अभद्रता की, जिससे पंचायत प्रतिनिधियों का आक्रोश पुलिस के खिलाफ भड़कने लगा है.

उन्होंने कहा मामले में पुलिस महानिदेशक और एसएसपी को भी शिकायती पत्र भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो रामनगर में पुलिस के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी कार्रवाई करने की बात कही है.

रामनगर: ढेला चौकी इंचार्ज बीपी सिंह (Dhela Outpost Incharge BP Singh) के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन (Panchayat representatives protest). पंचायत प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि ढेला चौकी इंचार्ज ने जब से चौकी का कार्यभार ग्रहण किया गया है. तब से वे लगातार ग्रामीणों, ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ अभद्रता की जा रही है. उसी को लेकर ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्य कोतवाली पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने के साथ ही कोतवाल अरुण कुमार सैनी को ज्ञापन सौंपा.

पंचायत प्रतिनिधि का आरोप है कि रामनगर कोतवाली (Ramnagar Kotwali) में तैनात पुलिसकर्मियों और दारोगा लोगों के साथ अभद्रता कर रहे हैं, जिससे जनता परेशान है. वही, अधिकारियों की हीला हवाली के चलते अब यह दरोगा और पुलिसकर्मी जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भी खुलेआम अभद्रता कर रहे हैं और दबंगई दिखा रहे हैं. जिसके विरोध में रामनगर विकासखंड (Ramnagar Block) के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में कई ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य कोतवाली पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी (sloganeering against police) की और कोतवाल अरुण कुमार सैनी को ज्ञापन सौंपा.

ढेला चौकी इंचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: PM आवास योजना के चक्कर में उजड़ी गरीबों की झोपड़ी, खुले आसमान के नीचे रहने को मजूबर!

ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि ढेला चौकी इंचार्ज बीपी सिंह (Dhela Outpost Incharge BP Singh) जब से चौकी का कार्यभार ग्रहण किया गया है, तब से लगातार ग्रामीणों, ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ अभद्रता कर रहे हैं. बीते गुरुवार की रात चौकी इंचार्ज ने चौकी में ढेला क्षेत्र के ग्राम प्रधान के साथ अभद्रता की, जिससे पंचायत प्रतिनिधियों का आक्रोश पुलिस के खिलाफ भड़कने लगा है.

उन्होंने कहा मामले में पुलिस महानिदेशक और एसएसपी को भी शिकायती पत्र भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो रामनगर में पुलिस के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Sep 9, 2022, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.