ETV Bharat / state

रामनगर में लोगों को आवारा पशुओं से मिलेगी निजात, नगर पालिका प्रशासन ने अभियान किया शुरू - रामनगर नगर पालिका ने शुरू किया अभियान

stray animals problem in Ramnagar रामनगर में लोगों को अब आवारा पशुओं से जल्द ही निजात मिलेगी, क्योंकि नगर पालिका प्रशासन ने आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है. वहीं, अपने पशुओं को घर में ना बांधने पर पशु मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2023, 12:53 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 3:04 PM IST

रामनगर में लोगों को आवारा पशुओं से मिलेगी निजात

रामनगर: क्षेत्र में लगातार कई इलाकों में आवारा गायों और बैलों के आतंक से लोग बहुत परेशान हैं, क्योंकि आवारा पशु कई लोगों को घायल भी कर चुके हैं. ऐसे में अब नगर पालिका प्रशासन ने उनकी समस्या का समाधान करने का फैसला लिया है. जिसके तहत आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा.

आवारा पशुओं को पकड़ने की मांग लगातार कई लोगों द्वारा प्रशासन से की जा चुकी है. जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन ने नगर के कई इलाकों में सड़क पर घूम रहे आवारा बैलों को पकड़ने का अभियान शुरू करने की बात कही थी. साथ ही आग्रह किया था कि पशुपालक अपने जानवरों को अपने घरों में ही बांधें. ऐसा न होने पर संबंधित पशुपालक के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की सड़कों पर 25 हजार आवारा गोवंश, पौड़ी में 1200 बंदर पिंजरे में कैद

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि रामनगर में प्रशासन द्वारा 18 और 19 सितंबर को आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे. जिसके क्रम में पहले दिन मोहल्ला बंबाघेर और लखनपुर क्षेत्र में करीब एक दर्जन आवारा बैलों को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए बैलों को नियमानुसार कार्रवाई के बाद बाजपुर गौशाला भेजने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जो जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं, उनके कानों में लगे टैग की फोटो खींचकर पशु स्वामी की डिटेल निकालने के साथ ही पशु स्वामी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: आवारा पशु बन रहे मुसीबत, रेलवे प्लेफॉर्म पर जमाया डेरा, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

रामनगर में लोगों को आवारा पशुओं से मिलेगी निजात

रामनगर: क्षेत्र में लगातार कई इलाकों में आवारा गायों और बैलों के आतंक से लोग बहुत परेशान हैं, क्योंकि आवारा पशु कई लोगों को घायल भी कर चुके हैं. ऐसे में अब नगर पालिका प्रशासन ने उनकी समस्या का समाधान करने का फैसला लिया है. जिसके तहत आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा.

आवारा पशुओं को पकड़ने की मांग लगातार कई लोगों द्वारा प्रशासन से की जा चुकी है. जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन ने नगर के कई इलाकों में सड़क पर घूम रहे आवारा बैलों को पकड़ने का अभियान शुरू करने की बात कही थी. साथ ही आग्रह किया था कि पशुपालक अपने जानवरों को अपने घरों में ही बांधें. ऐसा न होने पर संबंधित पशुपालक के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की सड़कों पर 25 हजार आवारा गोवंश, पौड़ी में 1200 बंदर पिंजरे में कैद

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि रामनगर में प्रशासन द्वारा 18 और 19 सितंबर को आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे. जिसके क्रम में पहले दिन मोहल्ला बंबाघेर और लखनपुर क्षेत्र में करीब एक दर्जन आवारा बैलों को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए बैलों को नियमानुसार कार्रवाई के बाद बाजपुर गौशाला भेजने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जो जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं, उनके कानों में लगे टैग की फोटो खींचकर पशु स्वामी की डिटेल निकालने के साथ ही पशु स्वामी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: आवारा पशु बन रहे मुसीबत, रेलवे प्लेफॉर्म पर जमाया डेरा, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

Last Updated : Sep 19, 2023, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.