रामनगर: हेस्को संस्था ने रामनगर की कलपतरु वृक्ष मित्र को अपने सहयोगी संस्था के रूप में चुना है, जिसकी रामनगर के कानिया गांव में नींव रखी गई. पद्मश्री से सम्मानित हेस्को संस्था के संस्थापक डॉ. अनिल प्रकाश जोशी का मानना है कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है, जब तक गांवों का उत्थान नहीं होगा, तब तक सही मायने में विकास की कल्पना बेईमानी है.
इसी सूत्र वाक्य के तहत पद्मश्री डॉ. अनिल प्रकाश जोशी की अगुवाई में हिमालयन एनवायरनमेंटल स्टडीज एंड कंजर्वेशन ऑर्गनाइजेशन (हेस्को) उत्तराखंड समेत हिमालयी राज्यों के गांवों की तरक्की के लिए मुहिम में जुटा हुआ है.
हिमालयी राज्यों के करीब 10 हजार गांवों में हेस्को की ओर से किए गए विकास कार्यों की बदौलत पांच लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से लाभ मिल रहा है. इस संस्था का मकसद रामनगर और आस-पास की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना होगा, जिसके लिए संस्था महिलाओं को स्वरोजगार देने वाले व्यवसायों की निशुल्क ट्रेनिंग देगी.
यह भी पढ़ें-प्रेमिका के लिए पत्नी के साथ की मारपीट, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
सबसे बड़ी बात यह है कि ये ट्रेनिंग सही मायनों में 100 प्रतिशत निशुल्क ट्रेनिंग रहेगी. इस ट्रेनिंग में एक खास बात ये रहेगी कि इसमें दूर दराज से आने वाली महिलाओं का खर्चा भी संस्था वहन करेगा.