रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी में जैव विविधता की भरमार है. यही वजह है कि शिकारियों, तस्करों और माफियाओं की नजर भी यहां पर रहती है. जिनके खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जाती है. अगर आंकड़ों पर गौर करें तो वन प्रभाग ने 3 महीने यानी अप्रैल-मई-जून में अवैध कटान और खनन में शामिल 42 वाहनों पर कार्रवाई की है. जिनसे 28 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है.
बता दें कि रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी की ओर से लगातार वन तस्करों और खनन के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई जारी है. खासकर तराई पश्चिमी की टीम रामनगर, कोसी नदी, बन्नाखेड़ा आदि जगहों पर अवैध खनन करने वाले माफिया नजर रख रही है. इसी का नतीजा है कि बीते 3 महीने में तराई पश्चिमी ने कुल 42 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर सीज किया. साथ ही उनसे 28 लाख रुपए से ज्यादा की राशि जुर्माने के रूप में वसूली है.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में अवैध खनन रोकने को लेकर प्रशासन ने मारा छापा
तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि अप्रैल-मई-जून महीने में अवैध खनन और वन सामग्रियों से भरे 42 वाहन सीज किए हैं. साथ ही 8 वाहन राजसात भी किए गए हैं. साथ ही कहा कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. वन प्रभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है. साथ ही संवेदनशील स्थानों पर छापेमारी भी की जा रही है. बीते साल यानी 2021 में अवैध खनन व कटान में शामिल वाहनों पर कार्रवाई करते हुए दो करोड़ से ज्यादा का राजस्व वसूला गया था.