रामनगर: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है, रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. वहीं भारी बारिश से कोटाबाग ब्लॉक के कमोला भीमपुरी ग्रामसभा में काश्तकारों की जमीन भू-कटाव की भेंट चढ़ रही है. स्थानीय किसानों ने जनप्रतिनिधियों से जमीन की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है.
बता दें कि पहाड़ों पर हो रही मूसलधार बारिश के चलते कोटाबाग ब्लॉक के कमोला भीमपुरी ग्रामसभा में काश्तकारों की जमीन पर लगातार भू-कटाव हो रहा है. जिससे काश्तकारों की चिंता बढ़ गई है. भारी बारिश से गांव में काश्तकारों की 10 से 12 एकड़ जमीन पर भू-कटाव हो रहा है. ऐसे में काश्तकारों को रोजी-रोटी की चिंता सता रही है.
पढ़ें-दो महीने से दारमा घाटी में सड़क बंद, 50 गांवों में गहराया रोजमर्रा की चीजों का संकट
काश्तकारों का कहना है कि वो कई बार शासन-प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या पर कोई गौर नहीं हो रहा है. जबकि, अधिकारी जल्द भू-कटाव की समस्या के निराकरण की बात कह रहे हैं. वहीं अधिकारियों ने जल्द किसानों की भू-कटाव की समस्या का निराकरण करने की बात कही है.